Trending Photos
मेरठः AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की कार पर फायरिंग का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. घटना के बाद जहां ओवैसी ने इसे सोची समझी साजिश बताया है वहीं, हमलावरों ने भी फायरिंग का कारण बताकर पूरे पुलिस विभाग को चौंका दिया है. आइये आपको बताते हैं आखिरकार हमलावरों के जहन में कौन सी नफरत पनप रही थी जिसका ये खौफनाक अंजाम सामने आया.
ओवैसी की कार पर फायिरंग की घटना के तुरंत बाद ही पुलिस ने एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस की लगातार पूछताछ में हमलावर टूट गया और उसने हमले के पीछे का कारण बयां कर दिया. पुलिस ने बताया कि दोनों ही आरोपी लॉ ग्रैजुएट हैं. दोनों ही अच्छे दोस्त हैं और एक ही कॉलेज में पढ़ाई भी की है.
अपने ऊपर हुई फायरिंग पर क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी? योगी आदित्यनाथ पर ये कहा @asadowaisi @aditi_tyagi @NeerajGaur_ #AsaduddinOwaisi
LIVE - https://t.co/asaJAv45ul pic.twitter.com/M3Yr81htyn— Zee News (@ZeeNews) February 3, 2022
पूछताछ में पता चला है कि आरोपी सचिन बादलपुर का है और शुभम सहारनपुर का रहने वाला है. पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि दोनों हेट स्पीच को लगातार फॉलो करते हैं. आरोपी ने बताया कि ओवैसी के भाई ने जो बयान दिया था कि पुलिस हटा दो फिर हम दिखा देंगे.. उस बयान से वो दोनों गुस्से में थे. आरोपी से अभी भी पूछताछ जारी है.
#EXCLUSIVE: Zee News पर देखिए ओवैसी पर फायरिंग का वीडियो #AsaduddinOwaisi #Firing
अन्य Videos यहां देखें - https://t.co/ZoADfwSi4S pic.twitter.com/dlR72gqZnX
— Zee News (@ZeeNews) February 3, 2022
LIVE TV