Indian Railways: ट्रेन में सिनेमा हॉल की तरह क्यों नहीं चुन पाते अपनी सीट? जानें इसके पीछे का विज्ञान
Advertisement
trendingNow11212000

Indian Railways: ट्रेन में सिनेमा हॉल की तरह क्यों नहीं चुन पाते अपनी सीट? जानें इसके पीछे का विज्ञान

Railway Ticket Booking System: भारतीय रेलवे ट्रेन में रिजर्वेशन करते वक्त सिनेमा हॉल की तरह मनचाही सीट चुनने की अनुमति नहीं देता. आइए इसके पीछे का विज्ञान बताते हैं. 

Indian Railways: ट्रेन में सिनेमा हॉल की तरह क्यों नहीं चुन पाते अपनी सीट? जानें इसके पीछे का विज्ञान

Railway Ticket Booking System: भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. यहां हजारों ट्रेनें रोजाना यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाती हैं. ट्रेन में लोग ऑनलाइन या ऑफलाइन टिकट खरीद सकते हैं या रिजर्वेशन करा सकते हैं. अगर आपने कभी ट्रेन में रिजर्वेशन किया है तो देखा होगा कि IRCTC आपको सीट चुनने की अनुमति नहीं देता है. लेकिन कभी आपने सोचा है कि जैसे सिनेमा हॉल में हम अपनी मनचाही सीट बुक कर सकते हैं. वैसे ही ट्रेन में क्यों नहीं? आइए इसके पीछे का विज्ञान बताते हैं.

इसके पीछे है मैकेनिजम

दरअसल इसके पीछे रेलवे का पूरा मैकेनिजम काम करता है.  ट्रेन में सीट बुक करना किसी थिएटर में सीट बुक करने से कहीं अधिक अलग है. फिल्म थिएटर एक हॉल है, जबकि ट्रेन एक चलती हुई वस्तु है. इसलिए ट्रेनों में सुरक्षा की एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है.  इसलिए भारतीय रेलवे टिकट बुकिंग सॉफ्टवेयर को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि ये टिकट इस तरह से बुक करेगा, जिससे ट्रेन में समान रूप से लोड वितरित किया जा सके.

ऐसे होती है सीट बुक

इसे आसान भाषा में ऐसे समझिए- आप कल्पना करिए कि किसी ट्रेन में S1, S2 S3... S10 नंबर वाले स्लीपर कोच हैं. इस सभी कोच में 72-72 सीटें हैं. इस ट्रेन के स्लीपर क्लास में जब कोई पहली बार टिकट बुक करेगा, तो सॉफ्टवेयर मध्य कोच में एक सीट आवंटित करेगा. जैसे कि कोच S5, 30-40 के बीच की संख्या. इसके अलावा रेलवे पहले निचली बर्थ को भरता है, ताकि कम गुरुत्वाकर्षण केंद्र प्राप्त किया जा सके.

आखिरी में सीट बुक करने पर मिलती है अपर बर्थ

यानी रेलवे सॉफ्टवेयर इस तरह से सीटें बुक करता है कि सभी कोचों में एक समान यात्री हों. इसके साथ ही ट्रेन में सीटें बीच की सीटों (36) से शुरू होकर गेट के पास की सीटों तक यानी 1-2 या 71-72 से निचली बर्थ से ऊपरी तक भरी जाती हैं. रेलवे बस एक उचित संतुलन बनाने के लिए ऐसा करता है, ताकि सभी कोच पर समान भार पड़े. इसीलिए जब आप आखिरी में टिकट बुक करते हैं, तो आपको हमेशा ऊपरी बर्थ और सीट लगभग 2-3 या 70 के आसपास आवंटित की जाती है. 

ये भी पढ़ें- UPSC Exam पास कर खुश थी लड़की, जब सच्चाई आई सामने तो मांगनी पड़ी माफी; जानें पूरा मामला

इस मैकेनिजम से न हो टिकट तो...

अब सोचिए कि अगर रेलवे इस सिस्टम से टिकट से बुक न करे तो क्या होगा? ट्रेन एक चलती हुए वस्तु है. ट्रेन की स्पीड करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटा तक होती है. ऐसे में इसमें कई तरह के बल और मैकेनिजम काम करता है. जरा सोचिए अगर S1, S2, S3 पूरी तरह से भरे हुए हैं और S5, S6 पूरी तरह से खाली हैं और अन्य आंशिक रूप से भरे हुए हैं. ऐसे में जब ट्रेन एक मोड़ लेती है, तो कुछ डिब्बे अधिकतम अपकेंद्र बल (centrifugal force) का सामना करते हैं और कुछ न्यूनतम, और इससे ट्रेन के पटरी से उतरने की संभावना अधिक होती है.

यह एक बहुत ही तकनीकी पहलू है, और जब ब्रेक लगाए जाते हैं तो कोच के वजन में भारी अंतर के कारण प्रत्येक कोच में अलग-अलग ब्रेकिंग फोर्स काम करती हैं, इसलिए ट्रेन की स्थिरता फिर से एक मुद्दा बन जाती है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news