दिल्ली सरकार क्यों नहीं कर रही तेल के दामों में कटौती? जानिए मनीष सिसोदिया का जवाब
Advertisement
trendingNow11022199

दिल्ली सरकार क्यों नहीं कर रही तेल के दामों में कटौती? जानिए मनीष सिसोदिया का जवाब

केंद्र सरकार द्वारा सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद दिल्‍ली समेत पूरे देश में डीजल और पेट्रोल की कीमत कम हुई है. लेकिन इसका खास असर दिल्ली पर नहीं पड़ा है. इस बारे में बात करते हुए दिल्ली के उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि हम भी मंथन कर रहे हैं.

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल पर केंद्र सरकार द्वारा उत्पाद शुल्क (Excise Duty) घटाने के बाद दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने शनिवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार ऐसे कदम उठाने के बारे में सोच रही है जिससे लोगों को और राहत मिल सके. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को ईंधन की कीमतों में 15 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती करनी चाहिए.

  1. दिल्ली सरकार ने नहीं घटाए हैं वैट चार्जेस
  2. सिसोदिया बोले- इस पर मंथन जारी
  3. सिसोदिया ने कहा कि केंद्र करे 15 रुपये की कटौती

सिसोदिया ने केंद्र पर फोड़ा ठीकरा

जब सिसोदिया से यह पूछा गया कि दिल्ली सरकार को अन्य राज्यों की तरह पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर वैट की दरें घटानी चाहिए या नहीं तो सिसोदिया ने कहा कि राज्यों के पास कम संसाधन हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 3-4 साल में दुनिया भर में तेल की कीमतें कम हुई हैं लेकिन देश में केंद्र सरकार ने ऐसा नहीं होने दिया. दुनिया भर में कम होती ईंधन की कीमतों पर केंद्र सरकार उत्पाद शुल्क बढ़ाती रही. 

यह भी पढ़ें: सेल्फी लेने के चक्कर में मॉल की छत पर चढ़ा शख्स, फिसला पैर और फिर...

'राज्यों से वैट घटाने को कह रहे हैं'

सिसोदिया ने कहा, 'पिछले कुछ सालों में, उन्होंने ईंधन की कीमतों पर उत्पाद शुल्क 15 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 34 रुपये प्रति लीटर कर दिया जबकि पेट्रोल की कीमतें कम हो रही थीं. ईंधन की कीमतों में कुछ पैसे की कटौती करने के बाद वे राज्य सरकारों से वैट घटाने को कह रहे हैं. राज्यों के पास पहले ही कम संसाधन हैं.'

दिल्ली सरकार कर रही है विचार...

उन्होंने कहा, 'हम इसका आंकलन कर रहे हैं कि दिल्ली पर इसका क्या प्रभाव होगा और दिल्ली सरकार क्या कर सकती है. लेकिन मैं केंद्र सरकार से अनुरोध करता हूं कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कम से कम 15 रुपये प्रति लीटर की कमी की जाए जिससे जनता को राहत मिल सके.'

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news