Maharashtra में Lockdown लगेगा या नहीं? 3 दिन बाद होगा फैसला
Advertisement
trendingNow1882512

Maharashtra में Lockdown लगेगा या नहीं? 3 दिन बाद होगा फैसला

महाराष्ट्र में कोरोना के कारण बिगड़े हालातों की समीक्षा करने के लिए सीएम ने रविवार को कोविड-19 टास्क फोर्स के साथ मीटिंग की थी. इस दौरान अधिकारियों ने भी लॉकडाउन लगाने का प्रस्ताव रखा. हालांकि सीएम 3 दिन बाद अपना फैसला सुनाएंगे.

Maharashtra में Lockdown लगेगा या नहीं? 3 दिन बाद होगा फैसला

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) ने रविवार को कहा कि प्रदेश में लॉकडाउन (Lockdown) लगाने के संदर्भ में उचित फैसला 14 अप्रैल के बाद लिया जाएगा.

अधिकारी बोले- लॉकडाउन की जरूरत

वायरस की कड़ी तोड़ने के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की अध्यक्षता में हुई टास्क फोर्स की डिजिटल बैठक में लॉकडाउन लगाने समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक के बाद टोपे ने कहा, 'बैठक में लॉकडाउन की अवधि और इससे होने वाली आर्थिक गिरावट से कैसे निपटना है, इस पर चर्चा हुई. अधिकारियों का यह मानना है कि राज्य में कोरोना वायरस के हालात ऐसे हैं कि लॉकडाउन की जरूरत है.'

ये भी पढ़ें:- महाराष्ट्र में लगाया जा सकता है 2 हफ्ते का कंप्लीट Lockdown, सीएम ने टास्क फोर्स के साथ की मीटिंग

महाराष्ट्र में बनेगा ऑक्सीजन प्रोडक्शन प्लांट!

मुख्यमंत्री कार्यालय के एक ट्वीट में कहा गया, 'प्रदेश टास्क फोर्स के साथ एक बैठक में मुख्यमंत्री ने ऑक्सीजन व बिस्तरों की उपलब्धता, रेमडेसिविर के इस्तेमाल, राज्य में ऑक्सीजन प्रोडक्शन प्लांट स्थापित करने, उपचार के नियमों, उपलब्ध केंद्रों की क्षमता बढ़ाने, कोविड नियमों के उल्लंघन पर पाबंदियां और जुर्माना लगाने पर चर्चा की. बैठक में राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री अमित देशमुख, मुख्य सचिव सीताराम कुंटे और अन्य लोगों ने हिस्सा लिया.

ये भी पढ़ें:- कहां हुआ था भगवान हनुमान का जन्म? इस पुस्तक में छिपा है राज

वीकेंड लॉकडाउन सख्त करने के निर्देश

जानकारी के अनुसार, सीएम ठाकरे सोमवार को वित्त और अन्य सरकारी विभागों से परामर्श करेंगे और इस हफ्ते के बाद में मंत्रिमंडल की बैठक में भी चर्चा की जाएगी. इसके बाद वे फैसला लेंगे. इसके साथ ही ठाकरे ने प्रदेश में कोविड-19 मामलों के तेजी से बढ़ने की भयावह स्थिति को देखते हुए शनिवार को सख्त लॉकडाउन लगाने के संकेत दिए थे. पिछले हफ्ते कुछ पाबंदियों की घोषणा की थी, जिनमें वीकेंड लॉकडाउन, नाइट कर्फ्यू शामिल हैं. ये पाबंदियां 30 अप्रैल तक जारी रहेंगी.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news