Yamuna Expressway पर भीषण हादसा, कार के ऊपर पलटा टैंकर; 7 की मौत
Advertisement
trendingNow1854307

Yamuna Expressway पर भीषण हादसा, कार के ऊपर पलटा टैंकर; 7 की मौत

तमाम कोशिशों के बाद भी यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर हादसे थम नहीं रहे हैं. देर रात भीषण हादसा हुआ है. नोएडा (Noida) की तरफ से आ रहा टैंकर एक इनोवा कार पर पलट गया. हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई.

 

डीएम नवनीत चहल और एसएसपी गौरव ग्रोवर भी मौके पर पहुंच गए और कार में फंसे लोगों को बाहर निकलवाया.

मथुरा: यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर एक बार फिर दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां एक तेज रफ्तार टैंकर अनियंत्रित हो कर इनोवा कार के ऊपर पलट गया. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. हादसा थाना मथुरा के थाना नौहझील क्षेत्र के माइल स्टोन 68 के समीप हुआ. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस, एक्सप्रेसवे कर्मियों सहित बचाव दल मौके पर पहुंच गया. 

सड़क पार दूसरी तरफ पहुंचा टैंकर
यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर देर रात उस समय बड़ा हादसा हो गया जब नोएडा (Noida) की तरफ से आ रहा टैंकर संख्या HR69- 3433 अनियंत्रित हो कर डिवाइडर तोड़ता हुआ आगरा से नोएडा की तरफ जाने वाली रोड पर आ गया और वहां से गुजर रही इनोवा कार संख्या HR 33D 0961 पर पलट गया. टैंकर के इनोवा पर पलटने के कारण उसमें सवार 7 लोगों की मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि इनोवा कार पूरी तरह से खत्म हो गई. इस हादसे में इनोवा सवार गांव सफीदों जींद निवासी 45 वर्षीय मनोज उनकी पत्नी 40 वर्षीय बबिता, बेटा 16 वर्षीय अभय और हेमन्त के साथ मोहल्ले में रहने वाले मनोज के रिश्तेदार, 10 वर्षीय कन्नू और उनकी 14 वर्षीय बहन हिमाद्रि और ड्राइवर राकेश की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी पर जमकर बरसे CM योगी आदित्यनाथ, बोले- देश बांटना आपका राजनीतिक संस्कार

DM, SSP पहुंचे मौके पर
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस, एक्सप्रेसवे कर्मी और बचाव दल मौके पर पहुंच गया. वहीं डीएम नवनीत चहल और एसएसपी गौरव ग्रोवर भी मौके पर पहुंच गए और कार में फंसे लोगों को निकलवाना शुरू कर दिया. मरने वालों में दंपति व दो बेटों के साथ ही उनके दो रिश्तेदारों के बेटा-बेटी और गाड़ी चालक शामिल हैं. एसएससी मथुरा डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है.

(रिपोर्ट- कन्हैया लाल शर्मा)

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news