Yamuna Expressway पर एक और 'Kanjhawala Case', शव को करीब 12 किलोमीटर तक घसीटती रही कार
topStories1hindi1562324

Yamuna Expressway पर एक और 'Kanjhawala Case', शव को करीब 12 किलोमीटर तक घसीटती रही कार

Mathura में Yamuna Expressway पर दिल्ली की तरह 'कंझावाला केस' का मामला सामने आया है, जहां आगरा से दिल्ली की ओर जा रही एक कार हादसे के बाद शव को करीब 12 किलोमीटर की दूरी तक घसीटती चली गई.

Yamuna Expressway पर एक और 'Kanjhawala Case', शव को करीब 12 किलोमीटर तक घसीटती रही कार

Kanjhawala Case: मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार तड़के दिल्ली के चर्चित कंझावाला घटना की तरह ही एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां आगरा से दिल्ली की ओर जा रही एक कार हादसे के बाद शव को करीब 12 किलोमीटर की दूरी तक घसीटती चली गई. पुलिस ने इस बारे में यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि इसकी वजह से मृतक का सिर्फ चेहरा ही बचा, बाकी शरीर लगातार घिसटते रहने से क्षत-विक्षत हो गया. हालांकि, पीड़ित की पहचान इटावा निवासी ब्रजपाल सिंह के तौर पर हुई है.


लाइव टीवी

Trending news