Yamuna Expressway पर एक और 'Kanjhawala Case', शव को करीब 12 किलोमीटर तक घसीटती रही कार
Advertisement
trendingNow11562324

Yamuna Expressway पर एक और 'Kanjhawala Case', शव को करीब 12 किलोमीटर तक घसीटती रही कार

Mathura में Yamuna Expressway पर दिल्ली की तरह 'कंझावाला केस' का मामला सामने आया है, जहां आगरा से दिल्ली की ओर जा रही एक कार हादसे के बाद शव को करीब 12 किलोमीटर की दूरी तक घसीटती चली गई.

फाइल फोटो

Kanjhawala Case: मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार तड़के दिल्ली के चर्चित कंझावाला घटना की तरह ही एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां आगरा से दिल्ली की ओर जा रही एक कार हादसे के बाद शव को करीब 12 किलोमीटर की दूरी तक घसीटती चली गई. पुलिस ने इस बारे में यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि इसकी वजह से मृतक का सिर्फ चेहरा ही बचा, बाकी शरीर लगातार घिसटते रहने से क्षत-विक्षत हो गया. हालांकि, पीड़ित की पहचान इटावा निवासी ब्रजपाल सिंह के तौर पर हुई है.

पुलिस के अनुसार मामले का खुलासा तब हुआ, जब चालक ने टोल प्लाजा पर रसीद कटाने के लिए गाड़ी को रोका तो वहां तैनात सुरक्षा गार्डों ने कार के पिछले हिस्से में एक क्षत-विक्षत शव को फंसा देखा. कार को वहीं रोक लिया गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) त्रिगुण बिसेन ने बताया कि गाड़ी चालक वीरेंद्र सिंह निवासी संगम विहार, थाना तिगड़ी दिल्ली को हिरासत में ले लिया गया है और उससे अभी भी मामले के संबंध में पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि सिंह स्विफ्ट कार से अपने चाचा-चाची, बहन व बहनोई तथा दो बच्चों के साथ आगरा में आयोजित मामा की बेटी की शादी में शामिल होकर लौट रहा था.

उन्होंने बताया कि पूछताछ में ज्ञात हुआ है कि कार सवारों को इस घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है कि पीड़ित कब, कहां, किस प्रकार कार के पिछले हिस्से में फंस गया और उसकी यह दुर्गति हो गई. चालक का कहना है कि वे लोग आधी रात के बाद करीब एक बजे आगरा से चले थे और उस समय एक्सप्रेस-वे पर घना कोहरा छाया था. बिसेन ने बताया कि शव की पहचान इटावा निवासी ब्रजपाल सिंह (25) के रूप में हुई है जो नोएडा में नौकरी करता था और वह किसी वाहन से अपने घर जाने के लिए निकला था. उन्होंने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी मृतक के परिजनों के आ जाने के बाद उनकी दी गई तहरीर के अनुसार लिखी जाएगी, फिलहाल मामले की तफ्तीश जारी है.

(एजेंसी: इनपुट)

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news