ZEE जानकारी: जानिए, 1971 के युद्ध और Citizenship Amendment Act के बीच क्या है कनेक्शन
topStories1hindi611095

ZEE जानकारी: जानिए, 1971 के युद्ध और Citizenship Amendment Act के बीच क्या है कनेक्शन

भारतीय सेना की जीत और पाकिस्तान के हार की है . 48 वर्ष पहले साल 1971 में, आज ही के दिन भारत के सामने पाकिस्तानी सेना के 93 हजार सैनिकों और अफसरों ने आत्मसमर्पण किया था . 

ZEE जानकारी: जानिए, 1971 के युद्ध और Citizenship Amendment Act के बीच क्या है कनेक्शन

आज 16 दिसंबर है. और आज भारत को विजय दिवस मनाकर गर्व करना चाहिए. लेकिन ये दुख की बात है कि आज हम निर्भया और अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर हिंसा करने वालों छात्रों की बात कर रहे हैं . हमारी अगली ख़बर भारतीय सेना की जीत और पाकिस्तान के हार की है . 48 वर्ष पहले साल 1971 में, आज ही के दिन भारत के सामने पाकिस्तानी सेना के 93 हजार सैनिकों और अफसरों ने आत्मसमर्पण किया था . और एक नए राष्ट्र बांग्लादेश का जन्म हुआ था . और तब पाकिस्तान को भारत की शक्ति का एहसास हो गया था.


लाइव टीवी

Trending news