'मी‍ड‍िया पर राहुल गांधी का हमला यानी My way or the highway'
topStories1hindi486130

'मी‍ड‍िया पर राहुल गांधी का हमला यानी My way or the highway'

राहुल गांधी के बयान पर जी न्‍यूज के एडीटर सुधीर चौधरी ने उन्‍हें अक्‍टूबर 2018 में भेजा अपना वह पत्र याद कराया, जिस पर कांग्रेस अध्‍यक्ष ने आज तक चुप्‍पी साध रखी है. जी न्‍यूज के एडीटर सुधीर चौधरी ने एक ट्वीट कर वह पत्र शेयर किया.

'मी‍ड‍िया पर राहुल गांधी का हमला यानी My way or the highway'

नई दिल्‍ली : पीएम मोदी के इंटरव्‍यू को लेकर कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने ANI की एडीटर स्‍म‍िता प्रकाश पर निशाना साधा था. उन्‍होंने महिला पत्रकार के लिए 'लचीला' (pliable) शब्‍द इस्‍तेमाल किया था. इसके बाद उनके इस बयान की आलोचना भी हुई. राहुल गांधी के बयान पर जी न्‍यूज (Zee News) के एडिटर-इन-चीफ सुधीर चौधरी ने उन्‍हें अक्‍टूबर 2018 में भेजा अपना वह पत्र याद कराया, जिस पर कांग्रेस अध्‍यक्ष ने आज तक चुप्‍पी साध रखी है. सुधीर चौधरी ने अपने ट्वटिर हैंडल पर वह पत्र शेयर किया.


लाइव टीवी

Trending news