DNA के नाम रहा हफ्ता: जनता ने दिया बड़ा Reward, ENBA में मिला Best Prime Time Show Award
Advertisement
trendingNow1644628

DNA के नाम रहा हफ्ता: जनता ने दिया बड़ा Reward, ENBA में मिला Best Prime Time Show Award

ZEE NEWS के प्राइमटाइम न्यूज़ शो DNA के सामने एक बार फिर कोई दूसरा न्यूज चैनल नहीं टिक सका.

DNA के नाम रहा हफ्ता: जनता ने दिया बड़ा Reward, ENBA में मिला Best Prime Time Show Award

नई दिल्‍ली. ZEE NEWS के प्राइमटाइम न्यूज़ शो DNA के सामने एक बार फिर कोई दूसरा न्यूज चैनल नहीं टिक सका. जनता की पहली पसंद DNA 247 सप्ताह से लगातार नंबर-1 बना हुआ है. यह शो जनता को बीच देश की ज्वलंत मुद्दों की सटीक, निष्पक्ष और गहराई वाली रिपोर्टिंग के लिए पॉपुलर है. साथ ही इस हफ्ते आयोजित हुए प्रतिष्ठित टीवी ब्रॉडकास्टिंग अवार्ड ENBA में भी DNA की धूम रही. इस अवार्ड समारोह की बेस्ट प्राइम टाइम शो कैटिगरी में डीएनए ने सब चैनलों को पछाड़ते हुए बाजी अपने नाम की.

fallback

बता दें कि DNA शो रात 9 बजे से 10.30 बजे तक टेलीकास्ट होता है. इस शो को ZEE NEWS के एडिटर-इन-चीफ सुधीर चौधरी होस्ट करते हैं. डीएनए की जनता के बीच लोकप्रियता का अंदाजा आप नीचे ग्राफ को देखकर खुद ही लगा सकते हैं

fallback

ZEE NEWS के एडिटर-इन-चीफ सुधीर चौधरी ने इसके लिए ZEE NEWS के दर्शकों को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया.

 

इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड को लेने के बाद DNA की टीम ने क्या कहा, देखिए वीडियो

Trending news