NCL Recruitment 2022: नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में नौकरी की भरमार, 10वीं पास करें आवेदन, ये रही तमाम डिटेल्स
Advertisement
trendingNow11471472

NCL Recruitment 2022: नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में नौकरी की भरमार, 10वीं पास करें आवेदन, ये रही तमाम डिटेल्स

NCL Jobs 2022: एनसीएल ने माइनिंग सरदार और सर्वेयर समेत विभिन्न पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर से जारी है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 दिसंबर 2022 को समाप्त होने जा रही है. 

NCL Recruitment 2022: नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में नौकरी की भरमार, 10वीं पास करें आवेदन, ये रही तमाम डिटेल्स

Northern Coalfield Ltd Jobs 2022: ऐसे युवा जो नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में नौकरी करने के इच्छुक है, उनके लिए अच्छी खबर है. दरअसल, नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ( Northern Coalfield Ltd ) ने बंपर भर्ती निकाली है. इस भर्ती अभियान के जरिए माइनिंग सरदार और सर्वेयर समेत कुल 405 विभिन्न पदों को भरा जाना है. यहां आपको एनसीएल (NCL) की इस भर्ती  से संबंधित जरूरी डिटेल्स दी जा रही है. 

आवेदन की लास्ट डेट 
कैंडिडेट्स के पास इन पदों पर आवेदन करने के लिए 22 दिसंबर 2022 तक का ही समय है. ऐसे में इच्छुक कैंडिडेट्स को यह सलाह दी जाती है कि लास्ट डेट से पहले ही आवेदन कर दें.  

आवेदन के लिए जरूी योग्यता
नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में विभिन्न पदों के लिए निकली भर्ती के तहत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों से 10वीं पास, डिग्री, डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता मांगी गई है. 

आयु सीमा
एनसीएल में माइनिंग सरदार और सर्वेयर समेत विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 30 साल निर्धारित की गई है.  

जानें कितनी मिलेगी सैलरी
एनसीएल में विभिन्न पदों पर होने जा रही भर्ती के लिए चयनित अभ्यर्थियों को 31,852 से लेकर 34,391 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा. 

चयन प्रक्रिया
इन पदों पर कैंडिडेट्स के सिलेक्शन के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. मेरिट के आधार पर फाइनल सिलेक्शन किया जाएगा. 

एप्लीकेशन फीस
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के रूप में 1180 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, रिजर्व कैटेगरी जैसे एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/ईएसएम/डेवलपमेंटल कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है. 

आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
योग्यता प्रमाण पत्र
आधार कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
पैन कार्ड
जाति प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
जन्म प्रमाण पत्र
रोजगार कार्यालय का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट

Trending news