आदत है बदल डालो: ऑफिस में आपकी ये आदतें दूसरों को कर सकती हैं इरीटेट, बन जाएगी गलत इमेज
Advertisement
trendingNow11545825

आदत है बदल डालो: ऑफिस में आपकी ये आदतें दूसरों को कर सकती हैं इरीटेट, बन जाएगी गलत इमेज

Aadat Hai Badal Dalo: हमारी लाइफ पर हमारी अच्छी और बुरी आदतों का बहुत फर्क पड़ता है. बुरी आदतों को ऑफिस में अवॉइड करना आपके लिए अच्छा होगा, वरना इससे दूसरों को परेशानी हो सकती हैं और हमारी इमेज पर गलत असर पड़ सकता है. 

आदत है बदल डालो: ऑफिस में आपकी ये आदतें दूसरों को कर सकती हैं इरीटेट, बन जाएगी गलत इमेज

Aadat Hai Badal Dalo: हम सभी में कुछ न कुछ आदतें होती हैं. कुछ अच्छी आदतें होती हैं और कुछ बुरी. अच्छी आदतें तो हमारे आस-पास के सभी को बहुत पसंद होती हैं, लेकिन कुछ  आदत ऐसी होती है कि सभी को इरीटेट कर देती हैं. वर्किंग लोगों को ये समझना जरूरी है कि किस आदत का उनकी प्रोफेशनल लाइफ पर क्या असर पड़ सकता है. आज 'आदत है बदल डालो' (Aadat Hai Badal Dalo) की इस सीरीज के तहत हम आपको कुछ ऐसी आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं , जो लोगों को इरीटेट करती हैं.

ऑफिस में साइलेंट मोड पर रखें फोन
अगर आप ऑफिस में हो और आपका फोन बार-बार बजे तो एक समय के बाद आस-पास बैठे लोग इरीटेट होने लगेंगे. वहीं, अगर फोन वाइब्रेट मोड पर भी लगा हो तब भी उसकी तेज घनघनाहट होती है, जिससे लोगों को इरीटेशन होने लगता है. अगर आप में भी यह आदत हैं तो बदल लीजिए, इससे पहले कि कोई और आपको टोके.

मैसेज न देखना
कुछ लोगों में यह आदत होती है कि वे मैसेज का जवाब देर से देते हैं. हद तो तब हो जाती है जब थक हारकर उन्हें फोन करके यह बताना पड़ती है कि उन्हें मैसेज किया है और सामने से ये जवाब मिले कि यार देखा नहीं है अभी चेक करते हैं...तो बहुत गुस्सा आता है. अगर आपमें भी ऐसी आदत है, तो अब तो आप जान ही गए कि आपको क्या करना है. अरे भाई जाहिर सी फौरन बदलिए इस आदत को 

सिर्फ काम के समय याद करना
कुछ लोग ऐसे होते हैं जो दुनिया से बेखबर होते हैं, लेकिन जब उन्हें कोई काम होता है तब बराबर फोन या मैसेज करेंगे. ऐसे लोगों के मैसेज आने पर लोग जल्दी इरीटेट हो जाते हैं. आपकी भी ऐसी आदत है क्या? हो तो छोड़ दीजिए. इससे लोगों के मन में आपकी नेगेटिव इमेज बनती है. 

किसी भी बात का जवाब 'हम्म' में कहना
आप किसी से बड़े एक्साइटमेंट से बात कर रहे हो और सामने से जवाब hmm में आएं तो पारा सातवें आसमान पर चढ़ जाता है. ऐसें में लोगों को लगता है कि हमारी बातों की कोई वैल्यू हीं नहीं है. आपकी भी ऐसी आदत है तो बदल दें. किसी की बात को गौर से सुनना अच्छी बात होती है. सामने वाले को लगता है कि आप उसे समझते हैं. 

धड़ाधड़ मैसेज न करें 
कुछ लोग ऐसे होते हैं जो खुद तो दिनभर ऑनलाइन होते हैं, लेकिन किसी और को ऑनलाइन देखते ही धड़ाधड़ मैसेज करना शुरू कर देते हैं. कई बार लोगों को मूड अच्छा नहीं होता, ऐसे में सामने वाला लगातार करें तो ऐसे लोगों से इरीटेट होना लाजमी है. आपकी भी ऐसी आदत हैं तो सुधार लें. आपके लिए अच्छा रहेगा. 

Trending news