Facebook में जाएगी करीब 12 हजार लोगों की नैकरी, Quiet Layoff के जरिए निकाले जाएंगे एंप्लॉई, Zuckerberg ने की घोषणा
Advertisement
trendingNow11384052

Facebook में जाएगी करीब 12 हजार लोगों की नैकरी, Quiet Layoff के जरिए निकाले जाएंगे एंप्लॉई, Zuckerberg ने की घोषणा

Facebook Job Cut: फेसबुक के कर्मचारियों को क्वायट लेऑफ के जरिए निकाला जाएगा. जो कर्मचारी परफॉर्म नहीं कर पा रहे हैं, उनकी कंपनी द्वारा छुट्टी कर दी जाएगी. कंपनी के बहुत से सीनियर एग्जीक्यूटिव्स क्वायट लेऑफ करने की तैयारी में भी लगे हुए हैं. 

Facebook में जाएगी करीब 12 हजार लोगों की नैकरी, Quiet Layoff के जरिए निकाले जाएंगे एंप्लॉई, Zuckerberg ने की घोषणा

Facebook Job Cut: विश्व की सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक (Facebook) ने अपने हजारों कर्मचारियों को जॉब से निकालने का फैसला किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Meta के करीब 12 हजार कर्मचारियों की नौकरी जा सकती है, जो कंपनी के कुल कर्मचारियों के 15 प्रतिशत के बराबर है. ऐसा बताया जा रहा है कि कर्मचारियों को निकालने की प्रक्रिया क्वायट लेऑफ (Quiet Layoff) के जरिए की जाएगी. अब आप यह सोच रहे होंगे कि ये क्वायट लेऑफ क्या है और इसके जरिए किन लोगों की छंटनी की जाएगी? आइये आज हम आपको इसके बारें में विस्तार से बताते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फेसबुक के एक कर्मचारी ने बताया कि क्वायट लेऑफ में लोगों को इस तरह हटाया जाएगा, जिससे दुनिया को ऐसा लगे कि ये कर्मचारी खुद किसी दूसरी जॉब व अन्य किसी कारण से कंपनी छोड़ रहे हैं. हालांकि, सच्चाई यह है कि उन्हें जबरदस्ती कंपनी से निकाला जा रहा है.    

अब बात करते हैं कि किन कर्मचारियों को क्वायट लेऑफ के जरिए निकाला जाएगा. ऐसें में बता दें कि जो कर्मचारी परफॉर्म नहीं कर पा रहे हैं, उनकी कंपनी द्वारा छुट्टी कर दी जाएगी. बता दें कि कंपनी के बहुत से सीनियर एग्जीक्यूटिव्स क्वायट लेऑफ (Quiet Layoff) करने की तैयारी में भी लगे हुए हैं. बता दें कि आने वाले अगले कुछ हफ्तों में कंपनी की तरफ से फेसबुक जॉब कट (Facebook Job Cut) लागू कर दिया जाएगा.

आज से पांच महीने पहले मई में Meta के सीईओ Mark Zuckerberg ने फेसबुक के कुछ हिस्सों के लिए हायरिंग रोकने की घोषणा की थी. इसके बाद से ही फेसबुक में काम करने वाले सभी एंप्लॉई खुद को साबित करने में लगे हुए हैं, ताकी किसी भी कीमत पर उनकी जॉब ना जाए. हालांकि, अब Zuckerberg ने कंपनी के ज्यादातर विभागों में भर्ती प्रक्रिया रोक दी है. इसके अलावा उन्होंने कर्मचारियों को कंपनी से निकालने के प्लान के बारे में भी बता दिया है. 

उन्होंने कहा कि, "हमारा प्लान अगले साल तक कंपनी में एंप्लॉई की संख्या को कम करना है, ताकि कई टीमों को छोटा किया जा सके और हम बाकी अन्य क्षेत्रों में अपनी एनर्जी शिफ्ट कर सकें." खबर यह भी है कि कंपनी के कई कर्मचारियों को एक से दो महीने की नोटिस दे दिया गया है ताकि वे किसी दूसरी कंपनी में नौकरी ढूंढ सकें.

Trending news