Agniveer Bhopal Bharti Rally: इस भर्ती के लिए सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.join Indianarmy.nic.in पर एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं. अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
Trending Photos
Agniveer Bhopal Bharti Rally: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अग्नीवीर योजना के तहत में भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. रैली प्रक्रिया का आयोजन 27 अक्टूबर से 9 नवंबर तक किया जाएगा. इसमें प्रदेश के 9 जिलों के युवा भाग ले सकेंगे. इस दौरान नगर मिगन प्रशासन और RTO की ओर से बसों की व्यवस्था भी की जाएगी. भोपाल कलेक्टर लावनिया ने सभी अधिकारियों को तैयारी दुरुस्त रखने के निर्देश भी दे दिए हैं.
जारी किए जा चुके हैं एडमिट कार्ड
इस भर्ती के लिए सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.join Indianarmy.nic.in पर एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं. अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. हालांकि, जिन अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड अब तक जारी नहीं हुए हैं, वे अपनी शिकायत भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर भेज सकते हैं. इसके अलावा अभ्यर्थी 22 अक्टूबर की सुबह 10 से शाम 4 बजे तक लाल परेड ग्राउंड में स्थित शिकायत कक्ष में भी संपर्क कर सकते हैं.
इन जिलों के अभ्यर्थी हो सकेंगे अग्नीवीर भर्ती प्रक्रिया में शामिल
अग्नीवीर भर्ती प्रक्रिया में भोपाल, बैतूल, छिंदवाड़ा, होशंगाबाद (नर्मदापुरम), हरदा, राजगढ़, रायसेन, सीहोर और विदिशा जिले के अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते हैं. हालांकि, जिन कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड मिले हैं, उन्हें ही भर्ती के लिए प्रवेश दिया जाएगा. रैली अधिसूचना के अनुसार, अभ्यर्थियों को सभी दस्तावेज लेकर आना होगा. रैली से पहले कैंडिडेट्स का आधार, लाइसेंस, मूल निवासी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र आदि का वेरिफिकेशन होगा. इसके अलावा किसी को मोबाइल लेकर ग्राउंड में एंट्री नहीं मिलेगी.
इन पदों पर होगी भर्तियां
1. अग्निवीर जनरल ड्यूटी
2. अग्निवीर टेकनिकल
3. अग्निवीर क्लर्क
4. अग्निवीर स्टोर कीपर
5. अग्निवीर ट्रेडमैन