कोरोना काल में 20 हजार लोगों को रोजगार देगी Amazon, इन राज्यों में मिलेगी नौकरी
Advertisement
trendingNow1703046

कोरोना काल में 20 हजार लोगों को रोजगार देगी Amazon, इन राज्यों में मिलेगी नौकरी

कंपनी ने अपने बयान में कहा कि ये नियुक्तियां उपभोक्ताओं की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिये की जा रही हैं. 

कोरोना काल में 20 हजार लोगों को रोजगार देगी Amazon, इन राज्यों में मिलेगी नौकरी

नई दिल्ली: ई-वाणिज्य कंपनी अमेजन (Amazon India) इंडिया ने रविवार को कहा कि वह भारत और अन्य देशों में उपभोक्ताओं की मदद के लिये ग्राहक सेवा संगठन में 20 हजार लोगों को अस्थायी आधार पर नौकरियां देने जा रही है. कंपनी ने अपने बयान में कहा कि ये नियुक्तियां उपभोक्ताओं की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिये की जा रही हैं. 

  1. कोरोना काल में अमेजन इंडिया देगा 20 हजार लोगों को रोजगार
  2. जल्द शुरू होगा नियुक्तियों का दौर
  3. वर्क फ्रॉम होम की सुविधा भी होगी उपलब्ध

अगले छह महीनों में हैदराबाद, पुणे, कोयम्बटूर, नोएडा, कोलकाता, जयपुर, चंडीगढ़, मंगलुरु, इंदौर, भोपाल और लखनऊ में ये नियुक्तियां की जायेंगी. कंपनी ने एक बयान में कहा कि अधिकांश पद अमेजन के 'वर्चुअल ग्राहक सेवा' कार्यक्रम का हिस्सा हैं. इसके तहत घर से काम करने की सुविधा दी जाती है. इनके लिये न्यूनतम शैक्षणिक अहर्ता 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होगी और अंग्रजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु या कन्नड़ में दक्षता की आवश्यकता होगी.

अमेजन इंडिया के निदेशक (उपभोक्ता सेवा) अक्षय प्रभु ने कहा कि हम लगातार उपभोक्ताओं की बढ़ती मांग को लेकर ग्राहक सेवा संगठन की जरूरतों को पूरा करने के लिये मूल्यांकन कर रहे हैं. हमारा अनुमान है कि अगले छह महीनों में ग्राहकों की संख्या बढ़ेगी.

ये भी पढ़ें:- राजस्थान बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द करने की याचिका SC ने खारिज की, कल होंगे एग्जाम

ये भी देखें-

Trending news