CAPF में 84,000 से अधिक पदों पर निकलेगी बंपर वैकेंसी, इस समय जारी होगा नोटिफिकेशन
Advertisement
trendingNow11283106

CAPF में 84,000 से अधिक पदों पर निकलेगी बंपर वैकेंसी, इस समय जारी होगा नोटिफिकेशन

SSC CAPF Recruitment 2022: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि 25,271 पदों के लिए एसएससी जीडी (SSC GD) की परीक्षा का आयोजन किया जा चुका है. अब सरकार का ध्यान केवल बीएसएफ (BSF), सीएपीएफ (CAPF), सीआईएसएफ (CISF), आईटीबीपी (ITBP) और एसएसबी (SSB) में खाली पड़े पदों को भरने पर है.

CAPF में 84,000 से अधिक पदों पर निकलेगी बंपर वैकेंसी, इस समय जारी होगा नोटिफिकेशन

SSC CAPF Recruitment 2022: आने वाले दिनों में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) में बंपर भर्तियां की जाएगी. वर्तमान में CAPF में 84,405 पद खाली पड़े हैं. केंद्र सरकार की योजना है कि साल 2023 तक इन खाली पड़े पदों को भर लिया जाए. ऐसे में इसका भर्ती नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगा. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय द्वारा इन खाली पड़े पदों के बारे में संसद में जानकारी साझा की थी. उन्होंने संसद में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा था कि इस वक्त केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की स्वीकृत वैकेंसी की संख्या 10,05,779 है, जिसमें से करीब 84,405 पद खाली पड़े हैं. 

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा था कि इन पदों पर साल 2023 तक नियुक्तियां कर ली जाएंगी. उन्हेंने आगे कहा कि 25,271 पदों के लिए एसएससी जीडी (SSC GD) की परीक्षा का आयोजन किया जा चुका है. अब सरकार का ध्यान केवल बीएसएफ (BSF), सीएपीएफ (CAPF), सीआईएसएफ (CISF), आईटीबीपी (ITBP) और एसएसबी (SSB) में खाली पड़े पदों को भरने पर है. इसके लिए सरकार सभी जरूरी कदम उठा रही हैं. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, असम राइफल्स में 9,659 पद, बीएसफ में 19,524 पद, सीआईएसफ में 10,918 पद, सीआरपीएफ में 29,985 पद, आईटीबीपी में 3,187 पद और एसएसबी में 11,402 पद खाली पड़े हैं.

12वीं पास के लिए निलकी 10,709 पदों पर बंपर वैकेंसी, मिलेगी अच्छी सैलरी, इस दिन से करें आवेदन

SSC CAPF Recruitment 2022 वैकेंसी डिटेल
1. असम राइफल्स (Assam Rifles) - 9,659 पद
2. बीएसफ (BSF) - 19,524 पद
3. सीआईएसफ (CISF) - 10,918 पद
4. सीआरपीएफ (CRPF) - 29,985 पद
5. आईटीबीपी (ITBP) - 3,187 पद
6. एसएसबी (SSB) - 11,402 पद
- कुल पदों की संख्या -  84,405 पद

Trending news