इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सलेक्शन (IBPS) के प्रोबेशनरी ऑफिसर (Probationary Officer)/ मैनेजमेंट ट्रेनी (Management Trainee) (IBPS PO/ MT-X) के 3517 पदों के लिए उम्मीदवार फिर से आवेदन कर पाएंगे.
Trending Photos
नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सलेक्शन (IBPS) के प्रोबेशनरी ऑफिसर (Probationary Officer)/ मैनेजमेंट ट्रेनी (Management Trainee) (IBPS PO/ MT-X) के 3517 पदों के लिए उम्मीदवार फिर से आवेदन कर पाएंगे. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 28 अक्टूबर से शुरू हो रही है. उम्मीदवार 11 नवंबर, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आप आईबीपीएस की वेबसाइट http://ibpsonline.ibps.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 नवंबर है, लेकिन यहां ध्यान रखना होगा कि इसके लिए केवल वे उम्मीदवार ही अप्लाई कर सकते हैं, जो 11 नवंबर, 2020 तक पद के लिए मांगी गई योग्यता पूरी करते हों. इसके अलावा वे उम्मीदवार भी, जिनका रजिस्ट्रेशन 5 अगस्त से 26 अगस्त , 2020 के बीच सही तरीके से नहीं हो पाया था.
यह भी पढ़ें- ZEE रोजगार समाचार: सरकारी नौकरी की है तलाश तो यहां करें अप्लाई, जानें पूरी डिटेल
कुल पद - 3517
योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से ग्रेजुएट (Graduate) होना जरूरी है.
आयु-सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष निर्धारित की गई है. आरक्षण के दायरे में आने वाले ओबीसी (OBC) उम्मीदवार के लिए ऊपरी आयु-सीमा में तीन वर्ष और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार के लिए पांच वर्ष की छूट का प्रावधान किया गया है. दिव्यांग उम्मीदवार के लिए ऊपरी उम्र-सीमा में 10 वर्ष की छूट का प्रावधान है.
यह भी पढ़ें- Tech Jobs के लिए बेहतरीन हैं ये जॉब प्लेटफॉर्म, Job Search में मिलेगी मदद
आवेदन शुल्क
उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं. एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के तौर पर 175 रुपये जमा करना होगा, वहीं बाकी उम्मीदवारों को 850 रुपये का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग आदि माध्यमों से किया जा सकता है. ऑनलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवार ibpsonline.ibps.in वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट और नोटिफिकेशन जरूर देख लें.
यह भी पढ़ें- Mock Interview से करें रियल इंटरव्यू की प्रैक्टिस, बढ़ जाएंगे नौकरी पाने के आसार
महत्वपूर्ण तिथि
ऑनलाइन अप्लाई करने की अंतिम तिथि: 11 नवंबर, 2020
प्रारंभिक परीक्षाः 05/06 जनवरी, 2021
वेबसाइट: www.ibps.in