ECIL Recruitment 2022: ईसीआईएल ने 70 रिक्त पदों को भरने के लिए वैकेंसी निकाली है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत टेक्निकल ऑफिसर के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. यहां आपको इस भर्ती से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण डिटेल दी जा रही है.
Trending Photos
ECIL Recruitment 2022: ऐसे कैंडिडेट्स जो ईसीआईएल में नौकरी करने इच्छुक हैं, उनके लिए काम की खबर है. दरअसल, इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने टेक्निकल ऑफिसर के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. ईसीआईएल की ओर से इन पदों को भरने के लिए योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित गए किए हैं. बता दें कि ये भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर की जा रही हैं.
इच्छुक अभ्यर्थी ईसीआईएल की ऑफिशियल वेबसाइट ecil.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी इसका ऑफिशियल नोटिफिकेशन अच्छी तरह से चेक कर लें.
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 70 रिक्त पदों को भरा जाना है.
यूआर कैटेगरी के लिए 32, ईडब्ल्यूएस के लिए 3, ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए 18, एससी कैंडिडेट्स के लिए 12 और एसटी के लिए 5 सीटें हैं.
महत्वपूर्ण तारीखें
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थियों के चयन के लिए वॉक इन इंटरव्यू 13 और 14 नवंबर 2022 को आयोजित किया जाएगा.
आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
टेक्निकल ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित विषयों में न्यूनतम 60 प्रतिशत के साथ बीई/बीटेक डिग्री होनी चाहिए. कैंडिडेट्स शैक्षिक योग्यता के बारे में डिटेल जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर लें.
सलेक्शन प्रक्रिया
इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का सलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स ध्यान दें कि उन्हें रजिस्ट्रेशन और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद ही इंटरव्यू में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी.
शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स का मूल्यांकन व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा. इन पदों के लिए अंतिम सिफारिशें योग्यता, प्रासंगिक अनुभव और इंटरव्यू सहित मानदंडों के आधार पर होंगी.
जानें कितनी मिलेगी सैलरी
टेक्निकल ऑफिसर के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को पहले साल के लिए 25,000 रुपये प्रतिमाह और दूसरे साल के लिए 28,000 रुपये प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी.