CPCB Jobs: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने भर्ती निकाली है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत साइंटिस्ट बी, सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट, सीनियर लैब असिस्टेंट, अपर/लोअर डिविजन क्लर्क, डाटा एंट्री ऑपरेटर समेत कई पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.
Trending Photos
Government Jobs: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में है तो आपक लिए अच्छी खबर है. दरअसल, भारत सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के अधीन केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली है. इस सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है. यह भर्तियां 163 पदों पर नियमित आधार पर की जा रही है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. इन विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को सीपीसीबी की ऑफिशियल वेबसाइट cpcb.nic.in पर जाना होगा.
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 25 साल निर्धारित है.
वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती के तहत 163 पदों को भरा जाना है.
साइंटिस्ट बी- 62 पद
असिस्टेंट लॉ ऑफिसर - 6 पद
असिस्टेंट एकाउंट्स ऑफिसर - 1 पद
सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट - 16 पद
टेक्निकल सुपरवाइजर - 1 पद
असिस्टेंट - 3 पद
एकाउंट्स असिस्टेंट - 2 पद
जूनियर टेक्निशियन - 3 पद
सीनियर लैबोरेटरी असिस्टेंट - 15 पद
अपर डिविजन क्लर्क - 16 पद
डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड-2 - 3 पद
जूनियर लैबोरेटरी असिस्टेंट - 15 पद
लोवर डिविजन क्लर्क - 5 पद
फील्ड अटेंडेंट - 8 पद
मल्टी टास्किंग स्टाफ - 7 पद
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर कैंडिडेट्स के चयन के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी.
अगले चरण में स्किल टेस्ट करा आयोजन किया जाएगा.
इन दोनों चरणों को क्लियर करने वाले कैंडिडेट्स का मेडिकल टेस्ट लिया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन
कैंडिडेट्स को सीपीसीबी की ऑफिशियल वेबसाइट cpcb.nic.in पर जाना होगा.
यहां भर्ती सेक्शन में एक्टिव किए जाने वाले लिंक से सीपीसीबी नोटिफिकेशन पीडीएफ डाउनलोड कर सकेंगे.
इसके बाद अन्य लिंक से ऑनलाइन आवेदन पेज पर जाना होगा.
कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन पेज पर पहले से अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा
अब रजिस्टर्ड डिटेल्स से लॉगइन करके अपना फॉर्म सबमिट कर सकेंगे.