बिहार में हेगी छप्‍पर फाड़ भर्तियां, शिक्षा विभाग में निकलेगी सबसे ज्यादा वैकेंसी, पढ़ें पूरी डिटेल
Advertisement
trendingNow11308491

बिहार में हेगी छप्‍पर फाड़ भर्तियां, शिक्षा विभाग में निकलेगी सबसे ज्यादा वैकेंसी, पढ़ें पूरी डिटेल

Government Jobs in Bihar: शिक्षा नियोजन के 7वें चरण की भर्ती प्रक्रिया सितंबर में की जाएगी. बिहार सरकार चाहती है कि सरकार के गठन के कुछ दिनों के भीतर ही पांच लाख पदों पर भर्तियां पूरी हो जाए, जिसके बाद अगले 5 लाख पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा सके.

बिहार में हेगी छप्‍पर फाड़ भर्तियां, शिक्षा विभाग में निकलेगी सबसे ज्यादा वैकेंसी, पढ़ें पूरी डिटेल

नई दिल्ली: बिहार में महागठबंधन की सरकार के बनने के बाद अब सियासी गलियारों में केवल एक ही विषय पर चर्चा चल रही है. वो है प्रदेश में रोजगार. सरकार के गठन के बाद तेजस्वी यादव ने जहां 10 लाख नौकरियां देने का वायदा किया वहां नितिश कुमार ने एक कदम आगे बढ़कर 20 लाख नौकरियां देने की घोषणा कर दी. हालांकि, सरकार अपने वायदे को लेकर गंभीर दिख रही है. सरकार ने नियुक्तियों और भर्तियों को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग और गृह विभाग और सभी जिलों से खाली पड़े पदों की डिटेल मांगी है. वहीं सभी विभागों द्वारा खाली पड़े पदों का ब्योरा भी भेज दिया गया है. सरकार द्वारा खाली पड़े पदों को भरने के लिए इतनी तेजी से काम किया जा रहा है कि सरकार के गठन के दिन ही सभी विभागों को आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के आदेश दे दिए गए थे.

मीडिया रिपोर्टेस के अनुसार, निकाली गई भर्तियों में से सबसे ज्यादा भर्तियां शिक्षा विभाग से आई हैं. यहां करीब 1,80,000 पद खाली पड़े हैं, जिन पर भर्तियां की जानी है. इसके अलावा 40,506 प्रधान शिक्षकों का ब्योरा शिक्षा विभाग और BPSC द्वारा भेजा गया है. इन पदों पर भी जल्द भर्तियां शुरू की जाएगी. इसी के साथ पुलिस विभाग में 20 हजार पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसमें सब इंस्पेक्टर, सार्जेंट, सहायक जेलर और 10 हजार सिपाही के पद शामिल हैं. इसके अलावा कृषि विभाग की तरफ से 850 खाली पड़े पदों की डिटेल भेजी गई है. इसमें प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, सांख्यिकी समन्वयक के पदों पर भर्तियां की जाएंगी. 

UP police Constable Recruitment 2022: यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल की 26,210 पदों पर वैकेंसी, जल्द शुरू होंगे आवेदन

वहीं सालों से राजस्व विभाग में सर्वेक्षण अमीन के खाली पड़ें पदों पर भी भर्तियां की जाएंगी. विभाग द्वारा करीब 2000 से अधिक सर्वेक्षण अमीन का ब्योरा भेजा गया है. जानकारी के अनुसार, शिक्षा विभाग के बाद सबसे ज्यादा पद स्वास्ठय विभाग में खाली पड़े हैं. यहां लगभग 12 हजार से अधिक पदों पर एक साथ भर्तियां की जाएंगी. इसकी डिटेल भी सामान्य प्रशासन विभाग को भेज दी गई है. इसके अलावा तकनीकी सेवा आयोग और बीपीएससी समेत (BPSC) अन्य सभी विभागों में खाली पड़े पदों पर वैकेंसी निकाली जाएगी. 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शिक्षा नियोजन के 7वें चरण की भर्ती प्रक्रिया सितंबर में की जाएगी. बिहार सरकार चाहती है कि सरकार के गठन के कुछ दिनों के भीतर ही पांच लाख पदों पर भर्तियां पूरी हो जाए, जिसके बाद अगले 5 लाख पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा सके.

Trending news