हेमवती नंदन बहुगुणा यूनिवर्सिटी: असिस्टेट प्रोफसर भर्ती के लिए जल्द करें अप्लाई, ये है आखिरी तारीख
Advertisement
trendingNow11034000

हेमवती नंदन बहुगुणा यूनिवर्सिटी: असिस्टेट प्रोफसर भर्ती के लिए जल्द करें अप्लाई, ये है आखिरी तारीख

20 से 26 नवंबर के रोजगार न्यूज पेपर के नोटिस के मुताबिक ये भर्तियां विवि की तरफ से कॉन्ट्रैक्ट और रेगुलर दोनों बेसिस पर की जाएंगी. भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 17 दिसंबर 2021 है. ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे आवेदन जल्द से जल्द कर दें, क्योंकि इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा. 

हेमवती नंदन बहुगुणा यूनिवर्सिटी: असिस्टेट प्रोफसर भर्ती के लिए जल्द करें अप्लाई, ये है आखिरी तारीख

नई दिल्ली. हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी (Hemvati Nandan Bahuguna Garhwal University) द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पदों पर भर्तियां की जा रही हैं, इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भी 17 नवंबर से शुरू हो गए हैं. ऐसे में जो अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट hnbgurec.samarth.edu.in पर जाकर जल्द से जल्द आवेदन कर दें.

20 से 26 नवंबर के रोजगार न्यूज पेपर के नोटिस के मुताबिक ये भर्तियां विवि की तरफ से कॉन्ट्रैक्ट और रेगुलर दोनों बेसिस पर की जाएंगी. भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 17 दिसंबर 2021 है. ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे आवेदन जल्द से जल्द कर दें, क्योंकि इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा. 

भर्ती डिटेल्स
प्रोफेसर - 33
एसोसिएट प्रोफेसर- 66
असिस्टेंट प्रोफेसर- 124

योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन, नेट या जेआरएफ या फिर पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए. योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी अभ्यर्थी विवि की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. 

सैलरी
प्रोफेसर- 7वें वेतनमान के हिसाब 144200 रुपए प्रति के हिसाब से सैलरी दी जाएगी.
एसोसिएट प्रोफेसर- 7वें वेतनमान के तहत 131400 रुपए प्रति माह के हिसाब सैलरी दी जाएगी.
असिस्टेंट प्रोफेसर- 7वें वेतनमान के हिसाब से 57700 रुपए सैलरी दी जाएगी. 

WATCH LIVE TV

 

 

Trending news