Lockdown के बाद देश में हर पांच लोगों में एक बेरोजगार, सर्वे में बड़ा खुलासा
Advertisement
trendingNow1716719

Lockdown के बाद देश में हर पांच लोगों में एक बेरोजगार, सर्वे में बड़ा खुलासा

केंद्र सरकार ने 25 मार्च से देशव्यापी लॉकडाउन कर दिया जबकि अनलॉक की प्रक्रिया एक जून से शुरू हुई. ये सर्वे 24 जून से 22 जुलाई के दौरान करवाया गया.

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की रोकथाम के लिए किए गए देशव्यापी लॉकडाउन में ढील के बाद देश में हर पांचवे व्यक्ति में एक बेरोजगार हो गया है. ये बात आईएएनएस-सीवोटर कोविड-19 ट्रैकर द्वारा करवाए गए सर्वेक्षण के नतीजों से सामने आई है. सर्वेक्षण में 1,723 लोगों को शामिल किया गया था.

सर्वे के अनुसार 21.57 फीसदी लोगों की या तो पूरी तरह छटनी हो गई है या वो बेकार हो गए हैं. सर्वेक्षण से ये भी संकेत मिलता है कि 25.92 फीसदी लोग अभी तक उसी आय या वेतन पर नियमन और सुरक्षा उपायों के तहत काम कर रहे हैं जबकि 7.09 फीसदी लोग घरों से काम कर हैं और उनके वेतन में किसी प्रकार की कटौती नहीं की गई है.

केंद्र सरकार ने 25 मार्च से देशव्यापी लॉकडाउन कर दिया जबकि अनलॉक की प्रक्रिया एक जून से शुरू हुई. ये सर्वे 24 जून से 22 जुलाई के दौरान करवाया गया जो परिवार के कमाने वाले प्रमुख सदस्य की स्थिति पर आधारित था.

ये भी पढ़े- इलाहाबाद हाई कोर्ट में लॉ क्लर्क की भर्ती, जानें आवेदन की प्रक्रिया

सर्वे के अनुसार 8.33 फीसदी लोगों की आय घट गई लेकिन वो नियमन और सुरक्षा उपायों के तहत काम कर रहे हैं जबकि आठ फीसदी लोग घरों से काम कर रहे हैं और उनके वेतन में कटौती हुई है या आय कम हो गई है.

सर्वे से इस बात का भी संकेत मिलता है कि लॉकडाउन में ढील के बाद देश में 6.12 फीसदी लोगों के पास आय का कोई साधन नहीं है जबकि 1.2 फीसदी लोग अभी तक काम कर रहे हैं लेकिन उनको वेतन नहीं मिल रहा है.

ताजा सर्वे के नतीजे और अनुमान सीवोटर द्वारा करवाए गए रोजाना पोल पर आधारित है जिसमें पूरे राज्य से 18 से अधिक उम्र के लोगों को शामिल गया गया है.

ये भी देखें-

Trending news