Bank Recruitment 2023: IDBI बैंक में असिस्टेंट मैनेजर की पोस्ट के लिए मांगे आवेदन, 600 पदों होगी नियुक्ति
Advertisement

Bank Recruitment 2023: IDBI बैंक में असिस्टेंट मैनेजर की पोस्ट के लिए मांगे आवेदन, 600 पदों होगी नियुक्ति

IDBI Bank Recruitment 2023: आईडीबीआई बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर वैकेंसी निकली है. इसके लिए योग्य उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 17 फरवरी 2023 से हो चुकी है. 

Bank Recruitment 2023: IDBI बैंक में असिस्टेंट मैनेजर की पोस्ट के लिए मांगे आवेदन, 600 पदों होगी नियुक्ति

IDBI Bank Recruitment 2023: बैंक में जॉब की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. आईडीबीआई बैंक में नौकरी का नोटिफिकेशन जारी किया है, ऐसे में बैंक में जॉब के इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए शानदार मौका है. दरअसल, आईडीबीआई बैंक ने सहायक प्रबंधक (ग्रेड-A) (Assistant Manager - Grade A) के पदों भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है.

इसके मुताबिक असिस्टेंट मैनेजर के कुल 600 पदों पर भर्ती की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आईडीबीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.idbibank.in पर आवेदन कर सकते हैं. 

आवेदन की लास्ट डेट 
असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 फरवरी 2023 है. 

वैकेंसी डिटेल 
इस भर्ती अभियान का उद्देश्य कुल 600 असिस्टेंट मैनेजर के पदों को भरना है. इन पदों पर कैंडिडेट्स के चयन के लिए ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन अस्थायी रूप से अप्रैल 2023 में किया जाएगा. 

आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
असिस्टेंट मैनजर के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से बैचलर डिग्री होनी चाहिए. इसेके अलावा बैंकिंग वित्तीय सेवा और बीमा क्षेत्र में न्यूनतम 2 साल का कार्यानुभव होना जरूरी है. 

आवेदन शुल्क
असिस्टेंट मैनजर के पदों पर आवेदन करने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 200 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, जनरल कैटेगरी उम्मीदवारों को 1000 रुपये का शुल्क देना होगा. 

आयु सीमा
असिस्टेंट मैनजर के पदों पर आवेदन करने कैंडिडेट्स की आयु सीमा 1 जनवरी 2023 को 21 से 30 साल के बीच होनी चाहिए. 
 
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जाएं.
इसके बाद होम पेज पर 'करियर' के ऑप्शन पर क्लिक करें.
'सहायक प्रबंधक की भर्ती (ग्रेड ए) - 2023-24' के तहत उपलब्ध आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया पूरी करें. 
अब अपना आवेदन फॉर्म भरें और शुल्क का भुगतान करके फॉर्म जमा करें. 
डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट निकाल लें. 

नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें

भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं

Trending news