इन तीन चीजों के लिए सबसे ज्यादा चिंता करते हैं भारतीय, सर्वे में हुआ खुलासा
Advertisement
trendingNow1516725

इन तीन चीजों के लिए सबसे ज्यादा चिंता करते हैं भारतीय, सर्वे में हुआ खुलासा

भारतीय आतंकवाद, बेरोजगारी और वित्तीय व राजनीतिक भ्रष्टाचार को लेकर सबसे अधिक चिंतित हैं. इप्सॉस के 'व्हॉट वरीज द वर्ल्ड ग्लोबल सर्वे' में कहा गया कि 73 प्रतिशत भारतवासी इस बात को लेकर आशान्वित हैं उनका देश सही दिशा में जा रहा है.

इन तीन चीजों के लिए सबसे ज्यादा चिंता करते हैं भारतीय, सर्वे में हुआ खुलासा

नई दिल्ली : भारतीय आतंकवाद, बेरोजगारी और वित्तीय व राजनीतिक भ्रष्टाचार को लेकर सबसे अधिक चिंतित हैं. इप्सॉस के 'व्हॉट वरीज द वर्ल्ड ग्लोबल सर्वे' में कहा गया कि 73 प्रतिशत भारतवासी इस बात को लेकर आशान्वित हैं उनका देश सही दिशा में जा रहा है. चिंताओं के बावजूद भारत के लोग निराश नहीं हैं. इस सर्वे में 28 में से 22 देशों के लोग मानते हैं कि उनका देश गलत दिशा में जा रहा है.

28 बाजारों में किए गए सर्वे में मुद्दे अलग-अलग
दुनिया के 28 बाजारों में किए गए सर्वे में मुद्दे अलग-अलग हैं. दुनिया के लोगों की प्रमुख चिंता वित्तीय और राजनीतिक भ्रष्टाचार और गरीबी व सामाजिक असमानता जैसे मुद्दे शीर्ष पर है. उसके बाद बेरोजगारी, अपराध और हिंसा और स्वास्थ्य देखभाल का नंबर आता है. सर्वे में कहा गया है कि पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद भारत में आतंकवाद एक प्रमुख मुद्दा बनकर उभरा है. भारतीय आतंकवाद को लेकर सबसे अधिक चिंतित हैं.

चीन, फ्रांस, जर्मनी और अमेरिका में हुआ सर्वे
इप्सॉस जन मामले, ग्राहक अनुभव और कॉरपोरेट प्रतिष्ठा के सर्विस लाइन लीडर परिजात चक्रवर्ती का कहना है कि इसके अलावा भारतीय रोजगार को लेकर भी खासे चिंतित हैं. यह एक मासिक ऑनलाइन सर्वे हैं जिसमें 28 देशों के 65 वर्ष की आयु तक के बालिग लोगों की राय ली गई. यह सर्वे भारत, चीन, फ्रांस, जर्मनी, सऊदी अरब और अमेरिका सहित अन्य देशों में किया गया.

Trending news