Government Jobs 2022: नवोदय विद्यालय समिति ने टीजीटी और पीजीटी टीचर भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. इसका नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है. यहां देखें पूरी डिटेल...
Trending Photos
KVS Teacher Recruitment Exam 2022 Postponed: टीजीटी पीजीटी टीचर भर्ती परीक्षा से जुड़ी बड़ी अपडेट है. दरअसल, नवोदय विद्यालय समिति ( Navodaya Vidyalaya Samiti ) की ओर से टीजीटी और पीजीटी टीचर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. इसका नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है. पहले टीजीटी पीजीटी टीचर भर्ती परीक्षा 28 नवंबर से 30 नवंबर 2022 तक आयोजित की जानी थी.
जारी किए गए नए शेड्यूल के मुताबिक अब इस परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2022 में किया जाना है. इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर परीक्षा का नया शेड्यूल चेक कर सकते हैं. यहां देखें परीक्षा का नया शेड्यूल
सीबीटी मोड में होगी परीक्षा
नवोदय स्कूल टीजीटी, पीजीटी भर्ती परीक्षा 2022 देशभर के विभिन्न शहरों में बनाए गए एग्जाम सेंटर्स पर आयोजित की जाएगी. यह भर्ती परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानी कि सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी.
ये रहा नया शेड्यूल
नवोदय स्कूल टीजीटी, पीजीटी भर्ती परीक्षा के लिए जारी किए गए नए शेड्यूल के मुताबिक वाइस प्रिंसिपल और प्रिंसिपल पदों के लिए सीबीटी परीक्षा 10 और 11 दिसंबर 2022 को दिल्ली क्षेत्र में आयोजित की जाएगी. वहीं, अन्य पदों के लिए परीक्षा 15 और 16 दिसंबर 2022 को पूरे देश में आयोजित की जाएगी.
शिक्षकों की भर्ती
टीजीटी, पीजीटी भर्ती परीक्षा के जरिए नवोदय स्कूलों में टीजीटी, पीजीटी और मिसिलिनियस कैटेगरी के टीचर्स के रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. आपको बता दें कि इस परीक्षा के लिए सिटी इंफॉर्मेशन स्लिप पहले ही रिलीज कर दी गई थी.
नवोदय विद्यालय भर्ती परीक्षा का नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें