Interesting Facts: इस धरती पर पाए जाने वाले हर एक प्राणी की अपनी विशेषता होती है. ऐसे ही चमगादड़ भी अपनी विशेषताओं की वजह से आकर्षण की वजह बनते हैं. आज चमगादड़ से जुड़े कुछ रोचक फैक्ट्स लेकर आए हैं जो आपको हैरान कर देंगे.
Trending Photos
Knowledge: चमगादड़ आसमान में उड़ने वाला एक स्तनधारी प्राणी है. इस जीव को तो आपने अक्सर बिजली के तारों, बिल्डिंग के हिस्से या खंडहरों में उल्टा लटकते हुए देखा ही होगा. इनकी सबसे बड़ी खासियत तो ये उलटा लटकना ही है, जिसकी वजह से इनकी पहचान है. इसके अलावा चमगादड़ों के बारे में और भी ऐसे फैक्ट्स हैं, जिन्हें आप नहीं जानते होंगे. वहीं, आज बात करेंगे कि क्यों उड़ने के बाद भी पक्षी की श्रेणी में क्यों नहीं माने जाते चमगादड़.
पक्षी नहीं जंतु की श्रेणी में आते हैं चमगादड़
चमगादड़ के पंख होते हैं ये उड़ता है, लेकिन हकीकत ये है कि ये पक्षी नहीं, बल्कि उड़ने वाला जंतु उड़ने वाले जंतुओं की श्रेणी में आते हैं. दरअसल, यह एक स्तनधारी प्राणी है, इसलिए चमगादड़ को पक्षियों की श्रेणी में नहीं माना जाता. इसके साथ ही यह एकमात्र ऐसा स्तनधारी जंतु है, जिसके पंख होते हैं और जो उड़ सकता है.
चमगादड़ से जुड़े कुछ रोचक तथ्य
1.कुछ चमगादड़ ऐसे भी होते हैं जो दूसरे जानवरों का खून पीकर जिंदा रहते हैं इनको वैंपायर चमगादड़ कहा जाता है.
2.दुनिया भर में चमगादड़ की कम से कम दो हजार से ज्यादा किस्में है, इनमें सबसे बड़ी किस्म का चमगादड़ फ्लाइंग फॉक्स होता है. इस चमगादड़ के शरीर की लंबाई 40 सेंटीमीटर होती है.
3.चमगादड़ों की सबसे बड़ी गुफा टेक्सॉस (Texax) में है और इसमें लगभग 2 करोड़ चमगादड़ रहते हैं.
4.सफेद पंखों वाले चमगादड़ मुर्गियों के पास आकर लेट जाते हैं और चुजे होने का नाटक करते हैं. जब वह मुर्गी के नीचे आ जाते हैं तो उनका खून चुसने लगते हैं.
5.चमगादड़ हर रोज 2 लाख किलो खटमल खाते हैं. एक चमगादड़ एक घंटे में 600 खटमल तक खा सकता है, जो एक व्यक्ति के एक रात में 18 पीजा खाने के बराबर है.
6.एक भूरे चमगादड़ की उम्र लगभग 40 साल तक होती है, जो इस आकार वाले स्तनधारियों की अपेक्षा बहुत ज्यादा है.
7.एक रिपोर्ट के मुताबिक करीब 140 बड़े भूरे चमगादड़ गर्मी के मौसम में बहुत से ऐसे कीटों को खा सकते हैं जो खीरे की फसल को नुकसान पहुंचाते है. इससे किसानों के 51 करोड़ रुपये बचते हैं.