LIC के 590 पदों पर आवेदन करने वालें ध्यान दें, इस तारीख को होगा एग्जाम
Advertisement
trendingNow1539181

LIC के 590 पदों पर आवेदन करने वालें ध्यान दें, इस तारीख को होगा एग्जाम

एलआईसी (LIC) के 590 पदों पर आवेदन करने वालों के लिए मेन्स एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. एग्जाम की तारीख का ऐलान भी कर दिया गया है.

LIC के 590 पदों पर आवेदन करने वालें ध्यान दें, इस तारीख को होगा एग्जाम

नई दिल्ली : एलआईसी (LIC) के 590 पदों पर आवेदन करने वालों के लिए मेन्स एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. एग्जाम की तारीख का ऐलान भी कर दिया गया है. एलआईसी के इन पदों के लिए मेन एग्जाम 28 जून को कराया जाएगा. बता दें, LIC ने असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO) के 590 पदों पर वेकेंसी निकाली थी. प्री-एग्जाम नतीजों में पास होने वाले अभ्यार्थियों को ही मेन एग्जाम में बैठने का मौका मिला है. अब वह अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

LIC की ऑफिशियल वेबसाइट licindia.in से इन एडमिट कार्ड को डाउनलोड किया जा सकता है.  LIC के 590 AAO पदों में 350 AAO (जर्नलिस्ट), 150 AAO (IT), 50 AAO (CA), 30 AAO (Actuarial) और 10 AAO (राजभाषा) के पद शामिल हैं. कुल 590 पदों में से जनरल कैटेगरी के लिए 237, ओबीसी के लिए 144 सीटें, एससी के लिए 92 सीटें, एसटी के लिए 58 सीटें और EWS के लिए 53 सीटें आरक्षित हैं.

मेन एग्जाम की तारीख: 28 जून 2019

ऐसे करें LIC AAO एडमिट कार्ड डाउनलोड
- सबसे पहले एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जाएं.
- यहां होम पेज पर दिए गए करियर ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब Recruitment of Assistant Administrative Officer 2019 के लिंक पर क्लिक करें.
- नया पेज खुलने के बाद एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
- मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें, आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अब आप एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.
- आप एडमिट कार्ड का प्रिंट ऑउट भी ले सकते हैं.

असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO) का वेतनमान : 32795-62315 रुपये. आयु सीमा : 21 से 30 वर्ष.

शैक्षणिक योग्यता (कैटेगरी के अनुसार)
जनरल :
मान्यता प्राप्त किसी भी यूनिवर्सिटी से स्नातक किया हो.
IT : किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस, आईटी, इलेक्ट्रोनिक्स, MCA, MSC (कंप्यूटर साइंस)
CA : किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री या भारतीय चार्टेड अकाउंटेंट इंस्टीट्यूट से फाइनल एग्जाम में पास.
ACTUARIAL : किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री. साथ ही उम्मीदवार ने CT1 और CT5 + 4 एग्जाम पास किया हो.
राजभाषा : हिंदी में पोस्ट ग्रेजुएशन या बैचलर डिग्री में हिंदी ट्रांसलेशन विषय होना चाहिए. अंग्रेजी के साथ हिंदी में मास्टर डिग्री. अंग्रेजी के साथ संस्कृत में मास्टर डिग्री और बैचलर डिग्री में हिंदी विषय होना चाहिए.

Trending news