RRB Group D Admit Card : इन वेबसाइट पर जारी हुआ एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
Advertisement
trendingNow1445863

RRB Group D Admit Card : इन वेबसाइट पर जारी हुआ एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) के ग्रुप डी के 63 हजार पदों पर नियुक्ति के लिए एग्जाम प्रोसेस 17 सितंबर से शुरू होगा. इसके लिए बोर्ड की तरफ से एडमिट कार्ड जारी होने शुरू हो गए हैं.

RRB Group D Admit Card : इन वेबसाइट पर जारी हुआ एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

नई दिल्ली : रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) के ग्रुप डी के 63 हजार पदों पर नियुक्ति के लिए एग्जाम प्रोसेस 17 सितंबर से शुरू होगा. इसके लिए बोर्ड की तरफ से एडमिट कार्ड जारी होने शुरू हो गए हैं. सभी उम्मीदवार अपने रीजन के अनुसार एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 17 सितंबर से शुरू होने वाली सीबीटी अलग- अलग चरणों में 16 अक्टूबर तक जारी रहेगी. रेलवे की तरफ से परीक्षा का टाइम टेबल, केंद्र (RRB Exam Centre) और शिफ्ट की जानकारी पहले ही जारी की जा चुकी है. यह पहला मौका है जब ग्रुप डी के लिए कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा (CBT) होगी.

इससे पहले रेलवे की तरफ से मॉक टेस्ट के लिंक जारी कर दिए गए हैं. आप भी बेहतर तैयारी के लिए घर बैठे मॉक टेस्ट से परीक्षा का अभ्यास कर सकते हैं. 17 सितंबर को होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाना होगा. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की जरूरत होगी.

इन वेबसाइट से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

RRB गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in)
RRB जम्मू (www.rrbjammu.nic.in)
RRB कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in)
RRB मालदा (www.rrbmalda.gov.in)
RRB मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in)
RRB मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)
RRB पटना (www.rrbpatna.gov.in)
RRB रांची (www.rrbranchi.gov.in)
RRB सिंकदराबाद (www.rrbsecunderabad.nic.in)
RRB अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in)
RRB अजमेर (www.rrbajmer.gov.in)
RRB इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in)
RRB बेंगलोर (www.rrbbnc.gov.in)
RRB भोपाल (www.rrbbpl.nic.in)
RRB भुबनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in)
RRB बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in)
RRB चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in)
RRB चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in)
RRB गोरखपुर (www.rrbguwahati.gov.in)
RRB सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)
RRB तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthapuram.gov.in)

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- उम्मीदवार ने जिस रेलवे भर्ती बोर्ड के लिए आवेदन किया है उसकी वेबसाइट पर जाएं या फिर indianrailways.gov.in पर जाकर Recruitment टैब पर क्लिक करें. इस पर क्लिक करते ही तमाम RRB के लिंक आपके सामने आ जाएंगे. यहां संबंधित आरआरबी पर क्लिक करें.
- RRB की वेबसाइट खुलते ही Admit Card of recruitment to Group D Level-1 Centralized Employment Notice No. 02/2018 (English) के लिंक पर क्लिक करें.
- नई विंडो खुलने पर यूजर आईडी व अपनी जन्मतिथि लिखें और लॉग इन करें. आपके सामने एडमिट कार्ड आ जाएगा.
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट ले लें. एडमिट कार्ड पर आपका परीक्षा केंद्र, परीक्षा का समय लिखा होगा. इस एडमिट कार्ड को परीक्षा केंद्र लेकर जाएं.

मॉक टेस्ट के लिए ऐसे करें
- सबसे पहले मॉक टेस्ट के जरिए अभ्ययास करने के लिए उम्मीदवार संबंधित रीजन की वेबसाइट पर जाएं.
- अब होमपेज पर दिए गए Mock Link for the candidates to practice the CBT के लिंक पर क्लिक करें.
- क्लिक करने के बाद खुलने वाले पेज पर आपको लॉग इन करना होगा.
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर मॉक टेस्ट आ जाएगा, अब आप अभ्यास कर सकते हैं.

Trending news