IOCL में कई रिक्त पदों की घोषणा, 7 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन
Advertisement
trendingNow1768812

IOCL में कई रिक्त पदों की घोषणा, 7 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन

आईओसीएल (Indian Oil Corporation Limited, IOCL) ने रिफाइनरी डिविजन (Refineries Division) के लिए जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट-IV (Junior Engineering Asst-IV)/ जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट -IV (Jr Technical Asst-IV) और जूनियर क्वॉलिटी कंट्रोल एनालिस्ट-IV (Junior Quality Control Analyst-IV) के 57 पदों के लिए वैकेंसीज निकाली हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: आईओसीएल (Indian Oil Corporation Limited, IOCL) ने रिफाइनरी डिविजन (Refinery Division) के लिए जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट-IV(Junior Engineering Asst-IV)/ जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट -IV (Jr Technical Asst-IV) और जूनियर क्वॉलिटी कंट्रोल एनालिस्ट-IV (Junior Quality Control Analyst-IV) के 57 पदों के लिए वैकेंसीज निकाली हैं.  इंजीनियरिंग (Engineering), डिप्लोमा और आईटीआई (ITI) वाले कैंडिडेट्स इन पदों के लिए 7 नवंबर, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं.

  1. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लि. में वैकेंसीज
  2. इंजीनियरिंग और डिप्लोमाधारी कैंडिडेट्स के लिए बेहतरीन मौका
  3. कैंडिडेट्स 7 नवंबर, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन सकते हैं
  4.  

रिक्त पदों की जानकारी
जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट-IV (Jr Engineering Asst-IV (Production)) - 49 पद

यह भी पढ़ें- NCL में Fresher cum Apprentice की 480 वैकेंसीज, 10वीं, 12वीं पास स्टूडेंट्स कर सकते हैं आवेदन

जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट-IV (Mech Fitter-cum-Rigger/ Jr Technical Asst-IV) - 03 पद

जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट-IV (Jr Engineering Asst-IV (Instrumentation)/ Jr Technical Asst-IV) - 04 पद

जूनियर क्वॉलिटी कंट्रोल एनालिस्ट-IV (Jr Quality Control Analyst – IV) - 01 पद

यह भी पढ़ें- खुशखबरी: इन कर्मचारियों के DA में हो सकती है बढ़ोतरी, मोदी सरकार करने जा रही यह काम

योग्यता
Jr Engineering Asst-IV पद के लिए डिप्लोमा (Engineering) या फिर बीएससी की डिग्री वाले स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं. वहीं जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (Jr Technical Asst) के पद के लिए 10वीं पास के साथ-साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई (ITI), डिप्लोमा की जरूरत होगी. इंजीनियरिंग असिस्टेंट के लिए संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा और जूनियर क्वॉलिटी कंट्रोल एनालिस्ट -IV के लिए बीएससी (फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स) की डिग्री रखने वाले कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं.

आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम 26 वर्ष निर्धारित की गई है. आरक्षण के दायरे में आने वाले कैंडिडेट्स के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट का प्रावधान किया गया है.

यह भी पढ़ें- CG Police Recruitment 2020: पुलिस के 5 हजार पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जल्द, चेक अपडेट

चयन की प्रक्रिया
कैंडिडेट्स का चयन रिटेन टेस्ट (Written Test) और स्किल टेस्ट (Skill Test) के आधार पर होगा. क्वॉलिफाई करने के लिए कैंडिडेट्स को रिटेन टेस्ट में कम से कम 40 प्रतिशत मार्क्स लाना जरूरी है.

आवेदन शुल्क
ऑनलाइन आवेदन शुल्क के तौर पर जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैंडिडेट्स को 150 रुपये का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान कैंडिडेट्स को एसबीआई ई-कलेक्ट के जरिए करना होगा. इसके लिए कैंडिडेट्स को www.onlinesbi.com/sbicollect साइट पर जाना होगा.

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स https://www.iocrefrecruit.in साइट पर विजिट कर सकते हैं. यहां पर कैंडिडेट्स को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा. फिर नोटिफिकेशन में दिए गए दिशा-निर्देशों को पढ़ते हुए सावधानीपूर्वक फॉर्म को भरें. परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन और ऑफिशियल वेबसाइट जरूर देखें.

महत्वपूर्ण तिथि
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 7 नवंबर , 2020
वेबसाइट:  https://www.iocl.com, https://www.iocrefrecruit.in

नौकरी संंबंधित अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Trending news