RSSC कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 3531 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, जानें योग्यता व अन्य डिटेल
Advertisement

RSSC कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 3531 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, जानें योग्यता व अन्य डिटेल

RSSC CHO Recruitment 2022: इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए भरे जाने वाले कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 3,531 पदों में से गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 3071 पद और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 460 पद आरक्षित हैं.

RSSC कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 3531 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, जानें योग्यता व अन्य डिटेल

RSSC CHO Recruitment 2022: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSC) की तरफ से कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (Community Health Officer) के पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली गई है. इस पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया भी आज 8 नवंबर से शुरू हो गई है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, चिकित्सा एव स्वास्थ्य विभाग में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों पर होने वाली यह भर्ती कॉन्ट्रेक्ट बेसिस पर होगी. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए राजस्थान के चिकित्सा एव स्वास्थ्य विभाग में कुल 3,531 पदों को भरा जाएगा. इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी, जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे इन ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in या recruitment.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

RSSC CHO Recruitment 2022: परीक्षा फरवरी 2023 में होनी प्रस्तावित है 
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए भरे जाने वाले कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 3,531 पदों में से गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 3071 पद और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 460 पद आरक्षित हैं. इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति केवल एक वर्ष के लिए या फिक बढ़ी हुई अवधि या परियोजना अवधि तक ही होगी. इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 07 दिसंबर 2022 तय की गई है. वहीं परीक्षा फरवरी 2023 में होनी प्रस्तावित है. 

RSSC CHO Recruitment 2022: शैक्षिक योग्यता 
कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी द्वारा बीएससी (B.Sc) या जीएनएम (GNM), या बीएससी नर्सिंग (B.Sc Nursing) या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएएमएस (BAMS) की डिग्री हासिल की होनी चाहिए. अभ्यर्थी का संबंधित बोर्ड या राजस्थान नर्सिंग काउंसिल से रजिस्ट्रेशन होना भी जरूरी है.

RSSC CHO Recruitment 2022: अधिकतम आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 21 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए.

RSSC CHO Recruitment 2022: आवेदन शुल्क
1. जनरल व ओबीसी - 450 रुपये
2. ओबीसी एनसीएल - 350 रुपये
3. एससी एसटी - 250 रुपये 

RSSC CHO Recruitment 2022: सैलरी
कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पद पर चयनित अभ्यर्थी को प्रतिमाह 25,000 रुपए सैलरी दी जाएगी.

Trending news