Trending Photos
नई दिल्ली: हमने कुछ दिनों पहले आपसे पूछा था कि आप Zee News में क्या बदलाव देखना चाहते हैं और खबरों में किन मुद्दों को प्राथमिकता देना चाहते हैं. आपने जो सुझाव हमें भेजे, उमें सबसे ऊपर था रोजगार (Rozgar) का मुद्दा. हमारी कोशिश है आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने की. इसलिए आपके सुझाव पर ज़ी न्यूज़ लाया है ZEE रोजगार समाचार (Zee Rozgar Samachar). कोविड (COVID-19) काल में अगर आप नौकरी को लेकर परेशान हैं तो ZEE रोजगार समाचार आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है.
अगर आप सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) करने के इच्छुक हैं तो भारतीय सेना में रोजगार (Indian Army Recruitment) के मौके दिए जा रहे हैं. यहां सिपाही ट्रेड्समैन (Tradesman Vacancy) के पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं. यहां आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 08वीं (8th Pass Jobs) और 10वीं पास (10th Pass Jobs) होना जरूरी है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 14 जनवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 16 दिसंबर से शुरू हो गई थी.
यह भी पढ़ें- भारतीय डाक विभाग में 10वीं पास के लिए बंपर वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई
भारतीय सेना (Indian Army Recruitment) में ट्रेड्समैन (Tradesman) के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 17 साल 6 महीने से 23 साल के बीच होनी चाहिए. आवेदन करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. कैंडिडेट्स का एडमिट कार्ड (Admit Card) उन्हें ई-मेल के जरिए भेजा जाएगा. ई-मेल से ही परीक्षा तिथि और सेंटर भी बताया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri 2021: Intelligence Bureau में Graduates के लिए बंपर भर्ती का मौका, 1 लाख तक मिलेगी सैलरी
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 08वीं और 10वीं पास (10th Pass Jobs) लोग सिपाही ट्रेड्समैन (Tradesman) पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
विभाग- भारतीय सेना
पद- सिपाही (टेड्समैन)
योग्यता - 8वीं और 10वीं पास
उम्र सीमा - 17.6-23 साल
आवेदन की आखिरी तारीख - 14 जनवरी 2021
यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri: इस राज्य में निकली बंपर वैकेंसी, मेरिट के आधार पर होगा चयन
जानकारी - एडमिट कार्ड मेल के जरिए भेजा जाएगा
जगह - बिहार के छात्रों के लिए मौका
परीक्षा की तिथि - ईमेल से दिन और जगह बताई जाएगी
स्रोत - joinindianarmy.nic.in/default.aspx