Indian Railway Recruitment 2021: 10-12वीं पास के लिए रेलवे के विभिन्न पदों के आवेदन की Last Date कल, ऐसे करें Apply
Advertisement
trendingNow1853194

Indian Railway Recruitment 2021: 10-12वीं पास के लिए रेलवे के विभिन्न पदों के आवेदन की Last Date कल, ऐसे करें Apply

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत निकले विभिन्न पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 23 फरवरी मंगलवार (Indian Railway Recruitment 2021) है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर क्लिक करके इन पदों (Indian Railway Recruitment 2021) पर आवेदन कर सकते हैं. 

Indian Railway Recruitment 2021: 10-12वीं पास के लिए रेलवे के विभिन्न पदों के आवेदन की Last Date कल, ऐसे करें Apply

नई दिल्ली: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत निकले विभिन्न पदों (SECR Recruitment 2021) पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 23 फरवरी मंगलवार (Indian Railway Recruitment 2021) है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार यदि अब तक पदों (Indian Railway Recruitment 2021) के लिए आवेदन नहीं किए हैं, वे SECR की आधिकारिक वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in पर जाकर तुरंत अप्लाई कर दें . गौरतलब है कि इस भर्ती प्रक्रिया के तहत संगठन में 26 पदों को भरा जाएगा.

  1. SECR के स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत निकले विभिन्न पदों पर भर्तियां निकली है 
  2. आवेदन करने की अंतिम तारीख 23 फरवरी मंगलवार है
  3. उम्मीदवार आवेदन करने से पहले दिए गए इन महत्वपूर्ण बातों को अवश्य पढ़ें

Indian Railway Recruitment 2021 के लिए ऐसे करें आवेदन 

इन पदों पर उम्मीदवार 23 फरवरी, 2021 तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि में कुछ घंटे ही शेष हैं. इसलिए इच्छुक उम्मीदवार तुरंत ये आवेदन कलर लें. इसके अलावा उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर क्लिक करके इन पदों (Indian Railway Recruitment 2021) पर आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक पर विजिट कर के उम्मीदवार विस्तृत जानकारी भी ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Air Force Recruitment 2021: इंडियन एयरफोर्स में 10-12वीं पास के लिए निकली भर्तियां, तुरंत करें Apply

Indian Railway Recruitment 2021 की महत्वपूर्ण तारीखें

आवेदन करने की तिथि: 23 जनवरी, 2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 23 फरवरी, 2021

Indian Railway Recruitment 2021 के लिए मानदंड

लेवल 2 और 3: उम्मीदवारों को गैर-तकनीकी पदों के लिए कक्षा 12वीं और तकनीकी पदों के लिए ITI के साथ कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. 
लेवल 4: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है. 
लेवल 5: किसी भी विषय या समकक्ष में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है.

ये भी पढ़ें- RRB MI & Isolated Exam Answer Key 2021: बोर्ड ने जारी किया नोटिस, ऐसे डाउनलोड करें आंसर की, जानें आपत्ति दर्ज कराने के नियम

Indian Railway Recruitment 2021 के लिए चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन खेल के परीक्षणों के प्रदर्शन और दस्तावेजों के सत्यापन द्वारा प्राप्त कुल अंकों के आधार किया जाएगा. अंकों का वितरण स्पोर्ट्स स्किल के लिए 40 अंक, फिजिकल एफिशिएंसी और निशान के दौरान कोच का अवलोकन, मानदंड के अनुसार मान्यता प्राप्त स्पोर्ट्स उपलब्धियों के मूल्यांकन के लिए 50 अंक और शैक्षिक योग्यता के लिए 10 अंक होंगे.

Indian Railway Recruitment 2021 के लिए परीक्षा शुल्क

उम्मीदवारों को जेनेरल कैटेगरी के लिए 500 रुपये का भुगतान करना होगा और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 250 /- रुपये का भुगतान करना होगा.

ज़ी रोज़गार समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

LIVE TV

Trending news