Sarkari Naukri: UPPCL में 21 पदों पर भर्ती की घोषणा, 40 की उम्र तक के लोग करें ऑनलाइन अप्लाई
Advertisement
trendingNow1831172

Sarkari Naukri: UPPCL में 21 पदों पर भर्ती की घोषणा, 40 की उम्र तक के लोग करें ऑनलाइन अप्लाई

उत्तर प्रदेश में युवाओं के लिए सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) के कई मौके हैं. फिलहाल यूपीपीसीएल यानी उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग में भी भर्ती की घोषणा (UPPCL Recruitment) हुई है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 23 फरवरी, 2021 तक अप्लाई कर सकते हैं.

उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी का मौका

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड में वैकेंसी (UPPCL Recruitment) निकली है. UPPCL ने सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) के लिए युवाओं से आवेदन मंगवाए हैं. सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखने वालों के लिए यह सुनहरा मौका है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 23 फरवरी, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.

  1. उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर
  2. बिजली विभाग में नौकरी करने के लिए करें अप्लाई
  3. 3 फरवरी से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

बिजली विभाग में काम करने के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application) ही स्वीकार किए जाएंगे. उम्मीदवारों का टेस्ट भी ऑनलाइन माध्यम (Online Test) से लिया जाएगा. इन पदों के लिए इंजीनियरिंग की डिग्री (Engineering Degree) रखने वाले लोग ही अप्लाई कर सकते हैं.

इस वेबसाइट पर करें ऑनलाइन आवेदन

उत्तर प्रदेश बिजली विभाग में कुल 21 पदों के लिए आवेदन (UPPCL Recruitment) मंगवाए गए हैं. इन पदों के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. जो भी उम्मीदवार बिजली विभाग में काम करने के इच्छुक हैं, उन्हें UPPCL की ऑफिशियल वेबसाइट, http://upenergy.in पर जाकर अप्लाई करना होगा.

अनिवार्य है यह योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग (Civil Engineering) की डिग्री होना अनिवार्य है. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देखें. आवेदन की प्रक्रिया 03 फरवरी, 2021 से शुरू होगी, जो 23 फरवरी तक चलेगी. इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 44,900 रुपये प्रति महीना वेतन दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- मात्र 15 वर्ष की आयु वालों को मिल रहा है सरकारी नौकरी का मौका! जल्द करें अप्लाई

ऐसे होगा उम्मीदवारों का चयन

इस नौकरी के लिए उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट (Online Test) के आधार पर किया जाएगा. आवेदन प्रक्रिया (Application Process) ऑनलाइन ही की जाएगी. वहीं, उम्र सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष तक निर्धारित की गई है. आरक्षित वर्गों (Reserved) के लिए उम्र सीमा (Age Limit) में छूट दी गई है. 

ज़ी रोज़गार समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

VIDEO

Trending news