SBI में केवल इंटरव्यू देकर लगेगी 15 लाख रुपये की नौकरी, ये है जॉब प्रोफाइल
इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 जनवरी से शुरू हो चुका है जो 11 फरवरी तक चलेगा.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र के देश के सबसे बड़े बैंक, SBI ने कॉन्ट्रैक्ट आधारित स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए सैलरी 12 से 15 लाख रुपये तक है. ऑनलाइन आवेदन 22 जनवरी से शुरू हो चुका है जो 11 फरवरी तक चलेगा. बैंक की तरफ से सीनियर एग्जीक्यूटिव (क्रेडिट रिव्यू) के 15 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. जनरल के लिए 9 पद, ओबीसी के लिए 3 पद, एससी के लिए 2 पद और एसटी के लिए 1 पद निकाले गए हैं. न्यूनतम उम्र सीमा 25 वर्ष और अधिकतम उम्र सीमा 35 वर्ष है. इसके लिए किसी तरह की लिखित परीक्षा नहीं होगी. पहले शॉर्ट लिस्टिंग की प्रक्रिया होगी. फिर इंटरव्यू के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. कॉन्ट्रैक्ट दो सालों के लिए है.