Ajab Gajab: दुनिया की कुछ रहस्यमयी जगह, जहां कभी नहीं होती रात, जानें क्या है सूरज न डूबने की वजह
Advertisement
trendingNow11522647

Ajab Gajab: दुनिया की कुछ रहस्यमयी जगह, जहां कभी नहीं होती रात, जानें क्या है सूरज न डूबने की वजह

Ajab Gajab: दिन और रात की तो एक पूरा दिन 24 घंटे का होता है, जिसमें दिन के हिस्से में 12 घंटे आते हैं और 12 घंटे की ही रात होती है. आज हम आपको बताएंगे धरती पर मौजूद ऐसे देशों के नाम जहां सूरज डूबता ही नहीं.

Ajab Gajab: दुनिया की कुछ रहस्यमयी जगह, जहां कभी नहीं होती रात, जानें क्या है सूरज न डूबने की वजह

अजब-गजब​: हमारे आसपास की दुनिया में बहुत सी अजीबो-गरीब बातें होती हैं. कुछ बातें तो सुनने या देखने में आ जाती हैं, लेकिन कई बार हमें बहुत कुछ पता ही नहीं चल पाता. ये दुनिया इतनी बड़ी है कि रोज भी हम जानने की कोशिश करें तो नई-नई चीजें निकलकर हमारे सामने आएगी. इसी क्रम में हम आपके लिए लेकर आए हैं 'अजब-गजब' नाम से यह आर्टिकल इस सीरिज के जरिए हम आपने पाठकों के लिए ऐसी ही कुछ रोचक और कमाल की बातें लेकर आएंगे. जो आपके लिए कुछ नया और दिलचस्प होगा... 

दुनिया तरह-तरह के रहस्यों से भरी पड़ी है. यहां होने वाली अजीब-गरीब घटनाओं को जानने, समझने और देखने के लिए हमारी जिंदगी के कई साल बीत जाएंगे. ऐसे ही बात प्रकृति के नियम की तो इसके मुताबिक दिन के बाद रात और रात के बाद दिन होता है, लेकिन इस धरती पर ऐसे भी कुछ स्थान हैं जहां सूरज डूबता ही नहीं. जी हां, इन जगहों पर साल के 70 दिनों से ज्यादा दिन सूर्य अस्त नहीं होता. आज जानेंगे धरती पर मौजूद कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में जहां रात नहीं होती.

नार्वे

नार्वे को 'लैंड ऑफ मिडनाइट सन' भी कहा जाता है. यह आर्कटिक सर्किल में मौजूद है. यहां मई से लेकर जुलाई तक सूरज नहीं डूबता, यानी कि यहां लगातार 76 दिनों तक रात नहीं होती. इसके अलावा यहां मौजूद स्वालबार्ड में भी 10 अप्रैल से 23 अगस्त तक नहीं सूरज अस्त ही नहीं होता. आप गर्मियों में यहां घूमने जा सकते हैं. कभी रात न होने वाली जगह का देखने का भी एक अलग ही आनंद और अनुभव होगा. 

fallback

कनाडा - नुनावुत शहर

कनाडा एक बहुत ही खूबसूरत देश है. यहां काफी संख्या में भारतीय रहते हैं. कनाडा के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में मौजूद है नुनावुत शहर. यह शहर की खूबसूरती को देख लगता है, जैसे प्रकृति ने सारा प्यार इसी पर उमड़ दिया है. कनाडा के इस शहर में लगातार दो महीने तक सूरज डूबता ही नहीं. वहीं, ठंड के मौसम में यहां 30 दिन तक केवल रात रहती है और सूरज छूप जाता है. 

fallback

आइसलैंड

यूरोप के सबसे बड़े द्वीपों में शामिल है आइसलैंड. बेहद ही खूबसूरत इस द्वीप पर जून के महीने में कभी सूरज नहीं डूबता. आइसलैंड में 24 घंटों का दिन रहता है. आपको बता दें कि ग्रेट ब्रिटेन के बाद आइसलैंड ही यूरोप का सबसे बड़ा द्वीप है.  

fallback

फिनलैंड

फिनलैंड के ज्यादातर हिस्सों में केवल 73 दिनों तक सूरज निकलता है. सर्दियों के मौसम यानी दिसंबर से जनवरी तक यहां अंधेरा रहता है. 

fallback

अलास्का

अलास्का के शहर बैरो में मई के आखिर से जुलाई के आखिर तक सूरत नहीं डूबता. वहीं, नवंबर के पूरे महीने यहां रात रहती है. इस समय को पोलर नाइट्स कहते हैं. यहां आप दोनों मौसम में घूमने का मजा ले सकते हैं.  

fallback

स्वीडन

यहां पर मई से अगस्त तक आधी रात में सूरज डूबता है ऐर तड़के 4 बजे ही निकल जाता है. इस देश में छह महीने तक सुबह रहती है.

fallback

Trending news