UP Police SI Promotion 2021: यूपी पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल प्रमोट होकर बनेंगे SI, आदेश जारी
Advertisement
trendingNow11042109

UP Police SI Promotion 2021: यूपी पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल प्रमोट होकर बनेंगे SI, आदेश जारी

यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड के नोटिस के अनुसार, मुख्य आरक्षी पीएसी से उपनिरीक्षक (SI) सशस्त्र पुलिस/प्लाटून कमांडर पीएसी के 1608 पदों पर अनुपयुक्तों को अस्वीकार करते हुए ज्येष्ठता के आधार पर प्रोन्नति के लिए पात्र कर्मचारियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा का मानक निर्धारित किया गया है.

UP Police SI Promotion 2021: यूपी पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल प्रमोट होकर बनेंगे SI, आदेश जारी

नई दिल्ली. UP Police SI Promotion 2021: उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत लाखों पुलिसकर्मियों के लिए बड़ी खबर है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB), लखनऊ ने हेड कॉन्स्टेबल से उपनिरीक्षक सशस्त्र पुलिस/प्लाटून कमांडर पीएसी (SI) के पदों पर प्रोन्नति को लेकर अहम सूचना जारी की है. इसके मुताबिक बोर्ड की तरफ से एसआई के कुल 1608 पदों पर हेड कॉन्स्टेबलों से प्रमोशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे. अधिकारिक नोटिस पुलिसकर्मी http://uppbpb.gov.in पर देख सकते हैं.

नोटिस पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें-

यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड के नोटिस के अनुसार, मुख्य आरक्षी पीएसी से उपनिरीक्षक (SI) सशस्त्र पुलिस/प्लाटून कमांडर पीएसी के 1608 पदों पर अनुपयुक्तों को अस्वीकार करते हुए ज्येष्ठता के आधार पर प्रोन्नति के लिए पात्र कर्मचारियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा का मानक निर्धारित किया गया है.

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक अभ्यर्थियों का उपनिरीक्षक पदों पर प्रोन्नति के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा 15 दिन बाद ली जाएगी. इसकी विस्तृत सूचना भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर अलग से जारी की जाएगी.

WATCH LIVE TV

 

Trending news