UP Police Bharti 2023: पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती से जुड़ा बड़ा अपडेट, इस दिन से कर सकेंगे आवेदन, जानें पूरी डिटेल
Advertisement

UP Police Bharti 2023: पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती से जुड़ा बड़ा अपडेट, इस दिन से कर सकेंगे आवेदन, जानें पूरी डिटेल

UP Police Notification 2023: जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड जल्द ही लगभग 35,700 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगा. ऐसे में उत्तर प्रदेश के युवाओं को पुलिस में नौकरी पाने का सुनहरा मौका मिलेगा. 

UP Police Bharti 2023: पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती से जुड़ा बड़ा अपडेट, इस दिन से कर सकेंगे आवेदन, जानें पूरी डिटेल
UP Police Recruitment Notification 2023: यूपी पुलिस में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए आवेदन का मौका मिल सकता है. दरअसल, उत्तर प्रदेश के वित्त और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना की ओर से इस भर्ती को लेकर ट्वीट किया गया, जिसके बाद इस भर्ती का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स इसे लेकर बेहद उत्साहित हैं. 
 
यूपी पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल भर्ती को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है. जानकारी के मुताबिक साल 2024 तक इस भर्ती प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा. फिलहाल, कांस्टेबल के 26,382 पदों, पीएसी 8,540 पदों, जेल वार्डन के 1,582 पदों और फायरमैन 172 के पदों पर भर्ती प्रक्रिया का आयोजन किया जा सकता है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से इसके लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी होने की संभावना है. अगर आप भी पुलिस विभाग यूपी में नौकरी करना चाहते हैं तो अभी से इसके लिए तैयारी शुरू कर दें. 
 
ये रह सकती है उम्र सीमा 
इस भर्ती प्रक्रिया के तरह आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के पुरुषों की आयु सीमा 18 से 22 साल, महिलाओं की आयु सीमा 18 से 25 साल, ओबीसी पुरुषों की आयु सीमा 18 से 28 साल रखी गई हैं. जबकि,  ओबीसी महिलाओं की आयु सीमा 18 से 31 साल, एससी/एसटी पुरुषों की आयु सीमा 18 से 28 साल और एसटी महिला अभ्यर्थियों की आयु सीमा से 18 से 31 साल निर्धारित की गई है. हालांकि, ओबीसी, एससी, एसटी अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी. 
 
ऐसे कर सकेंगे आवेदन 
यूपीपीबीपीबी की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन आने के बाद कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे. हम आपकी सहूलियत के लिए यहां आवेदन करने का आसान तरीका बता रहे हैं. 
अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं
यहां मांगे गए सभी दस्तावेज जमा करने के बाद फॉर्म सबमिट कर होगा.
इसके बाद निर्धारित फीस जमा करना होगा. 
जो युवा इससे पहले की भर्ती में शामिल हो चुके हैं, वह भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
 
चयन प्रक्रिया 
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती में पहले लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाता है, जिसके बाद दस्तावेज वेरीफिकेशन होता है. इसके बाद दौड़ के साथ ही शारीरिक परीक्षण किया जाता है. 
 
जरूरी मानक 
पुरुष अभ्यर्थी      
168 सेमी हाइट 
79 सेमी सीना बिना फुलाए
84 सेमी सीना फुलाकर 
 
महिला अभ्यर्थी
152 सेमी 
वजन - 40 केजी  

Trending news