Bhringraj Oil Health Benefits: भृंगराज - जिसका इस्तेमाल आयुर्वेद में जड़ी-बूटी की तरह किया जाता है. बालों के लिए भृंगराज किसी रामबाण से कम नहीं है. आइए जानते हैं फायदे.
Trending Photos
Bhringraj Oil Benefits: बढ़ती उम्र के साथ शरीर में कई सारी परेशानियां शुरू हो जाती हैं. चेहरे पर झुर्रियां आ जाती हैं और हड्डियां कमजोर होने लगती हैं. इनके अलावा बड़ी समस्या है- बालों का कमजोर होना. आजकल खराब डाइट और लाइफस्टाइल के कारण बच्चों के भी बाल कमजोर होने लगे हैं.
प्रकृति में ऐसी कई जड़ी-बूटियां हैं जो बालों के लिए लाभकारी साबित होती हैं. भृंगराज - जिसका इस्तेमाल आयुर्वेद में जड़ी-बूटी की तरह किया जाता है. बालों के लिए भृंगराज किसी रामबाण से कम नहीं है. इसमें ऐसे एंटी इंफ्लेमेट्री गुण पाए जाते हैं जो बालों को घना, मजबूत, काला बनाए रखते हैं. इसके अलावा भृंगराज के और भी कई फायदे हैं. आइए जानते हैं-
बालों के लिए
बालों को काला, मजबूत, घना रखने के लिए भृंगराज का तेल लगाना चाहिए. इससे सफेद बाल और हेयर फॉल की समस्या से छुटकारा मिलता है.
स्किन के लिए
भृंगराज के तेल में प्रचुर मात्रा में एंटी इंफ्लेमेट्री गुण होते हैं जो स्किन के लिए काफी मददगार होते हैं. इससे त्वचा में नमी आती है और ड्रायनेस से छुटकारा मिलता है. इसके अलावा स्किन काफी ग्लो भी करती है.
सिर दर्द
जो लोग सिर दर्द और माइग्रेन से अक्सर परेशान रहते हैं, उनके लिए भृंगराज काफी मददगार हो सकता है. भृंगराज तेल की मालिश करने से सिर दर्द और माइग्रेन में काफी राहत मिलती है.
आंखों की रोशनी
आंखों की रोशनी को तेज करने के लिए भृंगराज का तेल काफी फायदेमंद होता है. हालांकि, आंखों के लिए इस तेल का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए. इसकी वजह है कि मार्केट में मिलने वाले इस तेल की बोतल में काफी मिलावट होती है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.