Trending Photos
नई दिल्ली : कुछ पुरुष दाढ़ी बढ़ाना बहुत पसंद करते हैं. ठीक इसके उलट कुछ लोगों को दाढ़ी बढ़ाना पसंद नहीं आता. लेकिन क्या आप जानते हैं दाढ़ी बढ़ाकर आप कई समस्याओं से निजात पा सकते हैं. ये हम नहीं कह रहे बल्कि हाल ही में आई एक रिसर्च में ये बात सामने आई है. जानें क्या कहती है ये दिलचस्प रिसर्च.
रिसर्च के मुताबिक, दाढ़ी वाले व्यक्ति ना सिर्फ अधिक आकर्षक लगते हैं बल्कि उन्हें कुछ बीमारियों से भी बचने में मदद मिलती है. रिसर्च में पाया गया कि महिलाएं उन मर्दों को अधिक पसंद करती हैं जिनकी दाढ़ी बढ़ी हुई होती है. वहीं रिसर्च में ये भी पाया गया कि दाढ़ी रखने वाले पुरुष लंबे समय तक जीते हैं और उनका यौन जीवन भी खुशहाल होता है. वैज्ञानिकों ने रिसर्च के दौरान पुरुषों की दाढ़ी होने के कई और फायदे भी बताएं हैं जिनमें से एक है त्वचा कैंसर से बचाव.
ऑस्ट्रेलिया में क्वींसलैंड विश्वविद्यालय के शोध के अनुसार, दाढ़ी पुरुषों के चेहरे को 90 फीसदी नुकसानदायक अल्ट्रा वॉयलेट रेज़ के संपर्क में आने से बचाती है. नतीजतन, दाढ़ी वाले लोगों को त्वचा कैंसर होने का खतरा कम हो सकता है, खासतौर पर चेहरे और गर्दन की त्वचा पर विशिष्ट पैच बनने से बचा जा सकता है.
स्कूल ऑफ हेल्थ, इंजीनियरिंग एंड साइंसेज के एसोसिएट डीन, शोध के मुख्य लेखक अल्फियो पेरिसी ने द इंडिपेंडेंट को बताया कि बेशक, दाढ़ी सनस्क्रीन की तरह सूरज की रोशनी से नहीं बच पाती लेकिन वो निश्चित रूप से यूवी किरणों को रोकने में अहम भूमिका निभाती है.
ऐसे में जिन लोगों की दाढ़ी है उन्हें अन्य पुरुषों के मुकाबले कम सनस्क्रीन की जरूरत होती है. हालांकि वे शरीर के बाकी हिस्से जो कि सूरज की रोशनी के सीधे संपर्क में आते हैं, पर सनस्क्रीन लगाकार हानिकारक यूवी रेज़ से त्वचा को बचा सकते हैं. वहीं बिना दाढ़ी वाले लोगों को ना सिर्फ अधिक सनस्क्रीन की आवश्यकता होती है बल्कि उन्हें चेहरे और गर्दन की त्वचा को अधिक देर तक हानिकारक यूवी रेज़ के संपर्क में रहने का भी खतरा रहता है. बता दें, सूरज की हानिकारक यूवी रेज़ स्किन कैंसर के मुख्य कारणों में से एक है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)