Trending Photos
नई दिल्ली : खाने के बाद कई वजहों से आप सुस्त और फूला हुआ महसूस करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं आप इन परेशानियों को दूर कर सकते हैं. कई बार ये स्थिति कार्ब्स का अधिक सेवन करने से भी होती है. डॉक्टर्स के मुताबिक, इस कंडीशन को फूड कोमा कहा जाता है. जानें, इस समस्या के बारे में और भी कई बातें.
अगर आपको कभी-कभी खाने के बाद सुस्ती या नींद आती है तो ये सामान्य बात है. लेकिन यदि आपको हर बार खाते ही तुरंत नींद आने लगती है तो ये स्थिति फूड कोमा के कारण होती है. फूड कोमा कई वजहों से हो सकता है. लेकिन इससे पहले ये जानना जरूरी है कि फूड कोमा क्या है.
ये भी पढ़ें :- Blood Type Diet: क्या आपने कभी अपने ब्लड ग्रुप के हिसाब से डायट ली है? जानिए, क्या होता है इसका असर
फूड कोमा को Postprandial Somnolence के नाम से भी जाना जाता है. पोस्ट प्रैन्डियल सोमनोलेंस का अर्थ है ‘खाने के बाद नींद आ जाना’. फूड कोमा होने पर आपको अचानक से बहुत थकान, नींद, ऊर्जा में कमी, एकाग्रता में कमी और सुस्ती आने लगती है.
कई चीजें हैं जो फूड कोमा को ट्रिगर कर सकती हैं. जैसे -
ये भी पढ़ें :- ‘अमृतधारा’ सिरदर्द से लेकर पेट की समस्याओं को कर सकती है दूर, ऐसे बनाएं घर पर
ये भी पढ़ें :- वैज्ञानिकों को पहली बार मिला गैलेक्सी के बाहर एक जाना-पहचाना एक्सोप्लैनेट
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)