Trending Photos
नई दिल्ली: Coronavirus Myth: कोरोना वायरस (Coronavirus) ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है. हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है. भारत में भी कोविड-19 संक्रमण (Covid-19 In India) बहुत तेजी से फैल रहा है. रोजाना लाखों संक्रमित मामलों की जानकारी मिल रही है. आज-कल लोग ज्यादा से ज्यादा गर्म पानी पी रहे हैं. हालांकि सरकार ने गर्म पानी पीने से कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के नुस्खे (Coronavirus Remedy) को खारिज कर दिया है.
कोरोना वायरस (Coronavirus Myth) को लेकर कई तरह के भ्रम प्रचलित हैं. लोग घरेलू नुस्खों (Gharelu Nuskhe) पर फोकस बढ़ा रहे हैं. हालांकि, सरकार समय-समय पर अपनी तरफ से कोरोना वायरस को लेकर फैले भ्रमों को दूर करने का प्रयास कर रही है. हाल ही में गर्म पानी को लेकर भी एक ऐसा ही दावा सामने आया है. इससे साबित होता है कि गर्म पानी पीने से कोविड-19 संक्रमण से बचाव संभव नहीं है.
We are here to bust all #myths. Don't believe everything you read. Hot water bath or drinking warm water does not prevent #COVID-19.#IndiaFightsCorona #Unite2FightCorona @MIB_India @MoHFW_INDIA @PIB_India @drharshvardhan pic.twitter.com/iBPKS87XKV
— MyGovIndia (@mygovindia) May 8, 2021
WHO पहले ही साबित कर चुका है कि गर्म पानी की किसी भी गतिविधि से कोरोना वायरस को मात नहीं दी जा सकती है. कुछ लोग गर्मी में भी हर वक्त गर्म पानी का सेवन कर रहे हैं और गर्म पानी से नहा तक रहे हैं, जिससे उनकी सेहत खराब हो सकती है. सरकार ने mygovindia ट्विटर हैंडल के माध्यम से गर्म पानी के सेवन और गर्म पानी से नहाने को सिर्फ मिथ करार दिया है.
यह भी पढ़ें- क्या गर्मी में भी ठंड लग रही है? खतरे की घंटी समझकर संभल जाइए
इसमें कोई दोराय नहीं है कि किसी भी चीज की अति नुकसानदायक होती है. ज्यादा गर्म पानी पीने से ब्लड की मात्रा पर असर पड़ता है. इससे हाई ब्लड प्रेशर और कई दूसरी कार्डियो संबंधी परेशानियां हो सकती हैं. सिर्फ यही नहीं, बिना प्यास के भी गर्म पानी पीते रहने से दिमाग की नसों में सूजन तक आ सकती है. इसलिए बार-बार गर्म पानी न पिएं. सुबह 1 ग्लास गुनगुना पानी पीना काफी है.