Diabetes Risk: मौत की 7वीं सबसे बड़ी वजह बन सकती है डायबिटीज, इन 5 फूड्स खाकर करें कंट्रोल
Advertisement
trendingNow11221834

Diabetes Risk: मौत की 7वीं सबसे बड़ी वजह बन सकती है डायबिटीज, इन 5 फूड्स खाकर करें कंट्रोल

How To Control Diabities: देश और दुनिया में आज कल हर घर में डायबिटीज के मरीज मिल जाते है, उनके लिए सबसे मुश्किल होता है ब्लड शुगर को कंट्रोल करना. ऐसे में आप कुछ खास डाइट प्लान बना सकते हैं. 

Diabetes Risk: मौत की 7वीं सबसे बड़ी वजह बन सकती है डायबिटीज, इन 5 फूड्स खाकर करें कंट्रोल

Diabities Diet Plan: डायबिटीज भारत में  एक ऐसी बीमारी बन चुकी है, जिसका शिकार काफी लोग बन रहे हैं. मधुमेह के मरीजों को इसे कंट्रोल करने के लिए परेशानी उठानी पड़ती है. अगर आप चाहें तो बहुत कम वक्त में आप इस बीमारी में खुद को सेहतमंद बना सकते है, देखा जाए तो ये एक ऐसी बीमारी है जो एक बार किसी को हो जाए उसे पूरी जिंदगी उसका साथ नहीं छोड़ती.

'आने वाले वक्त में बढ़ेगा डायबिटीज का खतरा'

 

WHO के मुताबिक आने वाले समय में ये बीमारी मौत की 7वीं सबसे बड़ी वजह बन सकती है, मधुमेह (Diabetes ) मेटोबोलिक डिजीज ग्रुप की एक बीमारी है, अगर इसे कंट्रोल नही किया जाए तो किडनी फेलियर की समस्या, मोटापा, कम समय में ज्यादा थकान और स्ट्रोक जैसी परेशानी मौत को बुलावा दे सकती हैं, इसलिए अभी से ही इस बीमारी को कंट्रोल करने के लिए इन 5 तरह की चीजें खाना शुरू करें.

डायबिटीज के मरीज खाएं ये 5 फूड्स

1. खट्टे फलों के छिलके (Citrus Fruit Peels)

आपको जानकर हैरानी होगी की खट्टे फलों से शुगर यानी (Blood Pressure) को आसानी से कंट्रोल कर सकते है, निंबू, संतरे, अंगूर जैसे खट्टे फलों के छिलके का इस्तेमाल करें, जो फ्लेवोनोइड्स होने की वजह से कड़वा या उसमें तीखापन होता है, यह एक ताकतवर एंटीऑक्सिडेंट होता है, जिसके इस्तेमाल से आपको शुगर लेवल कम करने में मदद मिलती है.

2. करेले का जूस (Bitter Gourd Juice)

करेले के औषधीय गुणों के बारे में सब लोग जानते हैं, ये बेशक ये कड़वा होता है, लेकिन सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है. करेले में चारटिन और मोमोर्डीसीन होता है, जो डाइबिटीज के मरीजों में ब्लड शुगर (Blood Sugar) के लेवल को कम करने में मदद करता है, अगर सुबह एक गिलास करले के जूस का सेवन करते है, तो जल्द ही आप देखेंगे की आप अपने शुगर पर कंट्रोल तेजी से कर पा रहे हैं. क्योंकि करेले में विटामिन ए और फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है. 

3. पालक (Spinach)

पालक में सबसे ज्यादा विटामिन्स, प्रोटीन पाए जाते हैं. काफी लोग दालों को पकाते समय उसमें लौकी के टुकड़े और पालक का इस्तेमाल करते है. ये तीनों आपके लिए विटामिन, मैग्निसियम, कार्ब्स , प्रोटीन का रिच सोर्स होता है. देखा जाए तो पालक में कार्बोहाइड्रेट और कैलोरीज की मात्रा काफी कम होती है. साथ ही, ब्लड शुगर कंट्रोल करने में भी इस हरी पत्तेदार सब्जी का सेवन की सलाह दी जाती है. पालक में पॉलीफेनॉल और विटामिन-सी होता है, जो डाइबिटीज को काबू करने में मददगार होता है.

4. क्रूसीफेरस सब्जी (Cruciferous Vegetable)

क्रूसीफेरस सब्जियों में ब्रोकली, पालक, गाजर, केले, ब्रूसेल स्प्राउट्स जैसी सब्जी शामिल है, ब्लड शुगर वाले रोगियों के लिए ये सब्जियां बेहद फायदेमंद है, इन सभी सब्जियों का दिन प्रतिदिन सेवन करने से रोज रोज एक अलग ऊर्जा का विकास होगा, शुगर वाले मरीजों को क्रूसीफेरस सब्जियों का इस्तेमाल डे डाइट प्लान बनाकर जरूर करना चाहिए, कुछ दिनो में इसका अच्छा परिणाम उन्हें देखने को मिलेगा और स्वस्थ में सुधार  होगा

5. क्रैनबेरी (Cranberry Juice)

लाल रंग की क्रैनबेरी कुछ लोग इससे लाल खट्टा बेर भी कहते है, आमतौर पर ये नॉर्थ अमेरिका में पाए जाने वाला फ्रेश और हेल्थी बेरी है, देखा जाए तो क्रैनबेरी में कम मात्रा में कैलोरी होती है, जो डाइबिटीज के समय होने वाले स्ट्रोक से बचाता है, क्रैनबेरी के नियमित सेवन से आप दिल को भी सेहतमंद रख सकते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Trending news