Trending Photos
नई दिल्ली : छोटे निवेशकों के हितों की रक्षा सुनिश्चित करने के मकसद से बाजार नियामक सेबी सूचीबद्ध कंपनियों में कंपनी कामकाज पर लगाम लगाने के लिये संस्थागत निवेशकों को प्रोत्साहित करने के लिये अन्य नियामकों के साथ चर्चा कर रहा है।
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के चेयरमैन यू के सिन्हा ने कल यहां कहा, सेबी पहले ही अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले म्यूचुअल फंड इकाइयों को छोटे निवेशकों के हित में आवाज बुलंद करने के कह चुका है। साथ अन्य संस्थागत निवेशकों के मामले में इसी प्रकार की भूमिका के लिये अन्य नियामकों के साथ बातचीत कर रहा है। म्यूचुअल फंड, बीमा कंपनियों, बैंक, एनबीएफसी समेत अन्य संस्थागत निवेशक हैं। जहां बैंक तथा एनबीएफसी रिजर्व बैंक द्वारा नियमित है वहीं बीमा कंपनियां इरडा के अधीन काम करती हैं। (एजेंसी)