Heart Muscles weak Symptoms: हार्ट मसल्स कमजोर होने के कई लक्षण होते हैं. बड़ी मुसीबत आने से पहले आपको जरूर जानना चाहिए कि आखिर इसके क्या लक्षण हैं. जिन लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो या फिर पैरों में सूजन हो वह अलर्ट हो जाएं.
Trending Photos
Heart Muscles weak Symptoms: हार्ट मसल्स कमजोर होने पर तमाम तरह के साइन आपकी बॉडी में देखने को मिलते हैं. हालांकि, कुछ लोग इन बातों को नजरअंदाज करते हैं. ऐसे में आपको परेशानी हो सकती है. क्योंकि जब आप हल्के लक्षण को नजरअंदाज करते हैं तो हार्ट अटैक आने की संभावना बढ़ जाती है. यदि सांस लेने में दिक्कत होती है या फिर पैरों में सूजन आती है तो समझ जाइए कि आपके हार्ट की मसल्स कमजोर हो रही है.
हार्ट मसल्स कमजोर होने पर आपकी दिल की धड़कन असामान्य हो जाती है. इस दौरान आपको सांस लेने में भी दिक्कत हो सकती है. इस दौरान आपको चेस्ट मेट पेन शुरू हो जाता है. हालांकि, ये पेन शुरुआत में हल्का होता है, लेकिन बात में यह धीरे-धीरे बढ़ने लग जाता है. ऐसें में आपको इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.
अगर आपको ध्यान लगाने में दिक्कत हो रही थी ये लक्षण हार्ट मसल्स कमजोर होने का संकेत हो सकता है. इसे भी बिल्कुल नजरअंदाज न करें. वरना आपकी दिक्कत काफी बढ़ सकती है. यानी अगर आपको ध्यान लगाने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए.
अगर आपको भूख कम लगती है तो ये संकेत है कि हार्ट मसल्स वीक हो रही हैं. इसका अलावा जिन लोगों का वजन तेजी से बढ़ता है उनकी भी हार्ट मसल्स कमजोर हो सकती है. यानी आपको अपनी कुछ आदतें बदलनी होगी. जैसे व्यायाम करने के साथ-साथ खान-पान में भी काफी बदलाव करना होगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)