नई दिल्ली: हिमालय की चट्टानों से बना प्राकृतिक नमक (Himalayan Salt) कई मिनरल्स से मिलकर बना होता है. यह नमक खाने में भी काफी अलग स्वाद का होता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, इलेक्ट्रॉनिक लैंप (Electronic Lamp) भी इसी से बनाया जाता है. इस लैंप को जलाने पर इससे पीली, गुलाबी और लाल रंग की रोशनी निकलती है.


हिमालय के नमक से बना लैंप


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हिमालय की चट्टानों से बने प्राकृतिक नमक से लैंप (Himalayan Salt Lamp) बनाया जाता है. वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के नजरिए से इसके कई फायदे होते हैं. इससे घर के वास्तु पर पॉजिटिव असर पड़ता है. बहते हुए पानी, झरने, समुद्री लहरों, कड़कती हुई बिजली, सूर्य की रोशनी आदि में निगेटिव आयन होता है, जबकि इस लैंप से घर में पॉजिटिविटी जाग्रत होती है. सिर्फ इतना ही नहीं, इस लैंप से हेल्थ (Health) और लाइफस्टाइल (Lifestyle) से जुड़े कई फायदे भी मिलते हैं.


घर में होता है पॉजिटिव असर


हिमालयन सॉल्ट लैम्प (Himalayan Salt Lamp) घरों में प्रदूषण को कम करने में मदद करता है. यह हवा को साफ और शुद्ध करता है. यह पर्यावरण (Environment) से दूषित पानी के अणुओं को अवशेषित करके उन्हें क्रिस्टल सॉल्ट (Crystal Salt) में बदल देता है.


घरों में इस्तेमाल होने वाले टीवी, कंप्यूटर, मोबाइल जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से पॉजिटिव आयन (Positive Ion) निकलते हैं. इससे हेल्थ से जुड़ी कई परेशानियां होती हैं. सॉल्ट लैंप से निकलने वाले नेगेटिव आयन (Negative Ion) इन पॉजिटिव आयन को निष्क्रिय कर हमें बीमारियों से दूर रखते हैं.


यह भी पढ़ें- Most Popular Indian Superstitions: क्या आप भी इन 21 अंधविश्वासों को मानते हैं?


ज्यादा गुस्सा करने वालों का मूड रखता है शांत


हिमालयन सॉल्ट लैंप से निकलने वाला निगेटिव आयन स्ट्रेस को दूर करने में मदद करता है. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि नेगेटिव आयन द‍िमाग में खून और ऑक्सीजन की सप्लाई को बढ़ाने के साथ-साथ न्यूरोट्रांसमीटर (Neurotransmitter) में सेरोटोनिन हॉर्मोन (Serotonin Hormone) को भी बढ़ाते हैं. इससे एकाग्रता को बेहतर किया जा सकता है. 


यह भी पढ़ें- इस मंदिर के पत्थरों को थपथपाने पर आती है डमरू की आवाज, जानिए क्या है रहस्य!


हिमालयन सॉल्ट लैंप (Himalayan Salt Lamp) मूड को रेगुलेट करने वाले केमिकल सेरोटोनिन के लेवल को बढ़ाता है, जिसके कारण मन खुशनुमा रहता है और तनाव दूर होता है. जिन लोगों का मूड ज्यादातर खराब रहता है या ज्यादा गुस्सा आता है या जिन्हें मूड स्विंग (Mood Swing) की दिक्कत है, उनके लिए घर में हिमालयन सॉल्ट लैंप का इस्तेमाल काफी फायदेमंद है.


लाइफस्टाइल से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें