Home Remedy: घुटने और कोहनी का मैल करता है शर्मिंदा? इस नुस्खे से हो जाएंगे चमकदार
Advertisement
trendingNow11491353

Home Remedy: घुटने और कोहनी का मैल करता है शर्मिंदा? इस नुस्खे से हो जाएंगे चमकदार

Dark Knee: घुटने और कोहनी के काले होने की कई वजहें हो सकती हैं. हम कुछ तेलों के इस्तेमाल से इस कालेपन को दूर कर सकते हैं. 

घुटनों और कोहनी को साफ करने के तरीके

Skin Care Tips: आपका पूरा शरीर भलें ही कितना गोरा हो, लेकिन घुटने और कोहनी तो ज्यादातर लोगों के काले ही होते हैं. स्किन सफेद हो या फिर डार्क, लेकिन ये काले घुटने और कोहनी कहीं अच्छे नहीं लगते हैं. घुटने और कोहनी का कालापन अलग ही नजर आता है. काले घुटने ऐसे लगते हैं जैसे कि इनमें मैल जम गया हो. अगर आप घुटनों और कोहनी के कालेपन को दूर करना चाहते हैं तो कुछ घरेलू नुस्खे बेहद काम आ सकते हैं. 

कैसे करें साफ

हम नारियल के तेल, ऑलिव ऑयल और तिल से घुटनों का कालापन दूर कर सकते हैं. ये तीनों स्किन को मॉइस्चराइज करते हैं और मैल को दूर कर देते हैं. घुटनों और कोहनी का कालापन दूर करने के लिए नारियल के तेल, ऑलिव ऑयल और तिल तीनों को अच्छी तरह से मिला लें. इसे अपने घुटनों और कोहनी पर लगाएं, फिर इसे अच्छी तरह मलें. कुछ देर बाद गुनगुने पानी से इसे धो लें. इस पेस्ट को रोज लगाने से कुछ ही दिनों में कालापन दूर हो जाएगा.ये स्किन को मॉइस्चराइज करता है और ड्राईनेस दूर कर देता है. इससे डैमेज स्किन भी सही हो जाती है. ये डेड स्किन को भी दूर  कर देता है. 

ऐसे रखें कोहनी और घुटनों का ध्यान

- कोहनी और घुटनों को क्लीन और सुंदर रखने के लिए उनकी देखभाल करना जरूरी है. 

- अगर आप चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगा रहे हैं तो साथ में घुटनों और कोहनी पर भी अच्छी तरह  से लगाएं ताकि स्किन ड्राई न हो और हेल्दी रहे. 

- घुटनों और कोहनी में मैल जल्दी बैठता है इसलिए नहाते वक्त इन्हें अच्छी तरह से रगड़कर साफ करना चाहिए. 

- इस पेस्ट शरीर के बाकि हिस्सों पर भी अप्लाई कर सकते हैं, जिससे डेड स्किन से छुटकारा मिल जाएगा. स्किन साफ हो जाएगी और कालपन दूर हो जाएगा. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi, अब किसी और की जरूरत नहीं

Trending news