Happy Holi 2023: होली जश्न में शामिल करें भांग मसाला चाय, पीकर हर कोई खुशी से झूम उठेगा
Cooking Tips: आज हम आपके लिए भांग मसाला चाय बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. इसको आप होली पर आसानी से बनाकर जश्न को दोगुना बना सकते हैं, तो चलिए जानते हैं भांग मसाला चाय बनाने की विधि.
How To Make Bhang Masala Chai: होली रंगों भरा त्योहार है जोकि भारत में हर साल बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. कल यानि कि 8 मार्च 2023 को होली पूरे भारत में सेलिब्रेट की जाने वाली है. होली का त्योहार भांग के बिना अधूरा माना जाता है. ऐसे में भांग की ठंडाई तो आपने कई दफा पी होगी. लेकिन क्या कभी आपने भांग मसाला चाय का मजा लिया है? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए भांग मसाला चाय बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. इसको आप होली पर आसानी से बनाकर जश्न को दोगुना बना सकते हैं, तो चलिए जानते हैं (How To Make Bhang Masala Chai) भांग मसाला चाय बनाने की विधि.....
भांग मसाला चाय बनाने की आवश्यक सामग्री-
आधा चम्मच भांग पाउडर
2 चम्मच चाय की पत्ती
2 कप पानी
4 कप दूध
¼ कप चीनी
1 इंच दालचीनी स्टिक
6 लौंग
6 इलायची
6 काली मिर्च
1 छोटा चम्मच अदरक
¼ कप क्रीम
भांग मसाला चाय कैसे बनाएं? (How To Make Bhang Masala Chai)
भांग की मसाला चाय बनाने के लिए आप सबसे पहले एक पैन लें.
फिर आप इसमें भांग की पत्तियों से बना पेस्ट या पाउडर डालें.
इसके बाद आप इसमें पानी, दूध, चीनी, दालचीनी, लौंग, इलायची, काली मिर्च, अदरक और तेल डालें.
फिर आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर उबाल लें और आंच को कम कर दें.
इसके बाद आप चाय को करीब 15-20 मिनट तक चाय को अच्छी तरह से उबाल लें.
फिर आप गैस को बंद करके चाय को ठंडा होने के लिए छोड़ दें.
इसके बाद आप चाय को एक जार में निकालकर थोड़ी देर तक ढककर रख दें.
फिर आप एक कप में क्रीम डालें और फिर चाय डालें.
अब आपकी भांग मसाला चाय बनकर तैयार हो चुकी है.
फिर आप इसको माइक्रोवेव में गर्म करके गर्मागर्म सर्व करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं