Raksha Bandhan 2023: रक्षा बंधन पर खाना चाहते हैं बाजार जैसी टेस्टी मिठाई, तो घर पर मिल्क पाउडर से तैयार करें मावा
Advertisement

Raksha Bandhan 2023: रक्षा बंधन पर खाना चाहते हैं बाजार जैसी टेस्टी मिठाई, तो घर पर मिल्क पाउडर से तैयार करें मावा

Cooking Tips: आज हम आपके लिए घर पर मिल्क पाउडर से मावा बनाने की विधि लेकर आए हैं. इस होममेड मावे से बनी मिठाईयां स्वाद मेें 1 नंबर होती है. इसके साथ ही इससे आपकी सेहत बिगड़ने के भी चांसिस नहीं होते हैं, तो चलिए जानते हैं मिल्क पाउडर से मावा कैसे बनाएं.

 

Raksha Bandhan 2023: रक्षा बंधन पर खाना चाहते हैं बाजार जैसी टेस्टी मिठाई, तो घर पर मिल्क पाउडर से तैयार करें मावा

How to make Mawa with milk powder: अगले महीने की 30 तारीख को पूरे भारत में रक्षा बंधन का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाने वाला है. इस दिन बहन अपने भाई को राखी बांधती है और मिठाई खिलाकर दोनों एक दूसरे का मुंह मीठा करते हैं. इसके साथ ही भाई बहन को उसकी रक्षा का वादा करता है. इसलिए रक्षा बंधन के त्योहार पर मार्किट में मिठाईयों की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ जाती है. इसी के चलते बाजार में मिलावटी मिठाई को बोल-बाला बढ़ने लगता है जिसको खाकर आपकी सेहत बिगड़ सकती है. ऐसे में आज हम आपके लिए घर पर मिल्क पाउडर से मावा बनाने की विधि लेकर आए हैं. इस होममेड मावे से बनी मिठाईयां स्वाद मेें 1 नंबर होती है. इसके साथ ही इससे आपकी सेहत बिगड़ने के भी चांसिस नहीं होते हैं, तो चलिए जानते हैं (How to make Mawa with milk powder) मिल्क पाउडर से मावा कैसे बनाएं.......

मिल्क पाउडर से मावा बनाने की सामग्री-
एक पैकेट मिल्क पाउडर
आधा लीटर दूध
आधा कटोरी मलाई
2 चम्मच बटर

मिल्क पाउडर से मावा कैसे बनाएं? (How to make Mawa with milk powder) 
मिल्क पाउडर से मावा बनाने के लिए आप सबसे पहले एक पैन में 2 चम्मच बटर पिघलाएं.
फिर आप इसमें आधा कटोरी मलाई को पीसकर डालें.
इसके बाद आप इसको अच्छी तरह से मिलने तक पकाएं. 
फिर आप इसमें दूध डालें और अच्छी तरह से पकने दें.
इसके बाद आप इसमें मिल्क पाउडर मिलाकर आंच को धीमा कर दें.
फिर आप इसको लगातार चलाते हुए मावा की कंसिस्टेंसी बनने तक पकाएं. 
इसके बाद आप गैस को बंद करके गोले की शेप में बनाकर फ्रिज में स्टोर कर लें.
अब आपका मिल्क पाउडर से मावा बनकर तैयार हो चुका है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news