Natural Soap: बेशक केमिकल से बने सामान आपको रिजल्ट तुरंत और अच्छा देते हों, लेकिन उनके नुकसान से आप भी वाकिफ होंगे. वहीं नेचुरल चीजों की बात इससे अलग होती है. आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे नुस्खे जिनसे आप खुद ही घर पर साबुन बना सकते हैं और केमिकल वाले साबुन से बच सकते हैं..
Trending Photos
Home Made Soap: बाजार में केमिकल (Chemical) से बने साबुन (Soap) हमारी त्वचा (Skin) को खराब कर रहे हैं. हम कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से साबुन बना सकते हैं. ये नेचुरल (Natural) साबुन हमारी स्किन के लिए भी फायदेमंद होता है और इसके इस्तेमाल से हाथ नरम (Soft) बने रहते हैं. अगर आप अपने हाथों की देखभाल करना चाहती हैं तो घर पर साबुन बनाकर इस्तेमाल कर सकती हैं. हम ओटमील के साथ कुछ सामानों को मिलाकर साबुन बना सकते हैं.
ऑयल और ओटमील
कई सारे तेलों को ओटमील के साथ मिलाकर तेल बनाया जा सकता है. एक चम्मच ओट्स में 600 ग्राम ऑलिव ऑयल, और 200 ग्राम नारियल का तेल मिलाकर साबुन बनाया जा सकता है. साबुन बनाने के लिए 200 ग्राम डिस्टिल्ड वॉटर और 100 ग्राम सोडियम हाइड्राक्साइड लाइ और एक चम्मच शहद की जरूरत होगी.
बनाने की विधि
पानी को एक बर्तन में डालें और इस पर सोडियम हाइड्रॉक्साइड लाइ डालें और इसको हिलाकर अच्छी तरह से मिलाएं. मिश्रण ठंडा होने के बाद इसमें ऑलिव ऑयल (Olive Oil) और नारियल तेल (Coconut Oil) मिलाएं. अब इसमें बारीक ओटमील और शहद (Honey) डालें. कुछ देर के लिए सारे मिश्रण को अच्छी तरह मिलाएं. अब इसे एक-दो दिन के लिए छोड़ दें. जमने के बाद इसे साबुन के शेप में काट लें. इस साबुन को रोज नहाने या हैंडवॉश करने में इस्तेमाल कर सकते हैं.
लैवेंडर और ओट्स
लैवेंडर (Lavender) और ओट्स (Oats) को मिलाकर खुशबूदार साबुन बनाया जा सकता है. ये स्किन (Skin) को मुलायम बनाए रखता है. लैंवेंडर से साबुन बनाने के लिए 1 चम्मच सूखे लैंवेडर फूल, मिल्क सोप बेस और लैवेंडर का तेल और फूल चाहिए.
बनाने की विधि
लैवेंडर के फूल और ओट्स को मिला लें. इनको मिल्क सोप के टुकड़ों के साथ मिलाएं. इन सामानों को माइक्रोवेब में डालकर पिघलने दें. अब लैवेंडर का तेल डालकर इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिला लें. जैसा शेप देना चाहते हैं, वैसा शेप के बर्तन या सांचे में रख कर कुछ घंटों के लिए छोड़ दें. कुछ घंटों बाद घोल जमकर साबुन तैयार हो जाएगा.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर