How to Stop Mosquitoes: सर्दियां खत्म होने के बाद मच्छर घरों या इसके आसपास काफी ज्यादा एक्टिव होने लगते हैं, जिससे डेंगू और मलेरिया का खतरा बढ़ जाता है. कुछ बुरा होने से पहले ही इस परजीवी का खतरा दूर कर लें.
Trending Photos
नई दिल्लीः गर्मियां शुरू होते ही मच्छरों का आतंक शुरू हो जाता है. ये खतरनाक परजीवी न सिर्फ हमारा खून पीते हैं बल्कि हमे कई बीमारियां भी देते हैं. बाजार में मच्छरों से छुटकारे के लिए कई तरीके मौजूद हैं लेकिन कोई भी तरीका बहुत ज्यादा कारगर नहीं है. हालांकि वैज्ञानिकों ने ऐसा तरीका खोजा है, जिसमें मच्छर आपके घर में घुस भी नहीं पाएंगे.
नीदरलैंड के कीट विज्ञानी ने मच्छरों पर रिसर्च किया. डायचे वेले की एक रिपोर्ट के अनुसार, इन साइंटिस्ट्स ने प्लास्टिक की एक ऐसी जाली ईजाद की है, जिसे घर की खिड़कियों और पाइप में लगा दिया जाए तो मच्छर घर में घुस ही नहीं पाएंगे. रिपोर्ट के अनुसार, इस जाली पर एक खास तरह का कीटनाशक लगा हुआ है. जैसे ही इस पर मच्छर बैठेंगे, जाली पर लगा केमिकल मच्छरों के शरीर पर लग जाएगा.
इस केमिकल के असर से मच्छर की मौत हो जाएगी. इस तरह आपको मच्छरों से आजादी मिलेगी और कॉयल या रिफिल का धुआँ भी नहीं झेलना पड़ेगा. बता दें कि नीदरलैंड के वैज्ञानिकों ने अपनी इस तकनीक का टेस्ट तंजानिया के कुछ इलाकों में किया है. जहां इसके नतीजे शानदार रहे हैं. बता दें कि अफ्रीका का आतंक बहुत ज्यादा है. ऐसे में तंजानिया में नई तकनीक को मिली सफलता काफी उत्साहजनक है. खास बात ये है कि ये तकनीक ज्यादा महंगी भी नहीं है और एक जाली करीब 6 माह काम करती है और इसका खर्च करीब 100 रुपए ही आता है.
मच्छरों को भगाने के लिए स्मार्टफोन भी मददगार साबित हो सकता है. दरअसल स्मार्टफोन में ऐसी ऐप डाउलोड की जा सकती हैं, जिनमें हाई फ्रीक्वेंसी आवाजें निकलती हैं. मच्छरों को ये आवाजें पसंद नहीं है और इन आवाजों से मच्छर घर से दूर रहते हैं.