Skin Care Tips: आज हम आपके लिए त्वचा को निखारने के लिए टमाटर के स्क्रब लेकर आए हैं जिससे न केवल आपकी स्किन से टैनिंग और डेड स्किन सेल्स को रिमूव करने में मदद मिलेगी बल्कि स्किन को निखारने में भी सहायता मिलती है. तो चलिए जानते हैं त्वचा को निखारने के लिए टमाटर स्क्रब कैेसे करें.
Trending Photos
Tomato Scrubs To Brighten Skin: टमाटर एक ऐसा फूड है जिसको आमतौर पर सब्जी में मसाले, सलाद या चटनी के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं इसको स्किन केयर में शामिल करके आपको कई लाभ मिल सकते हैं? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए त्वचा को निखारने के लिए टमाटर के स्क्रब लेकर आए हैं जिससे न केवल आपकी स्किन से टैनिंग और डेड स्किन सेल्स को रिमूव करने में मदद मिलेगी बल्कि स्किन को निखारने में भी सहायता मिलती है. वहीं टमाटर में विटामिन ए, के और सी और लाइकोपीन नामक गुण मौजूद होते हैं जोकि स्किन को एंटी-एजिंग गुण प्रदान करते हैं. टमाटर के इस्तेमाल से आपकी स्किन एक्सफोलिएट होती है. इसके साथ ही फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से भी बचे रहते हैं, तो चलिए जानते हैं (Tomato Scrubs To Brighten Skin) त्वचा को निखारने के लिए टमाटर स्क्रब कैेसे करें.......
त्वचा को निखारने के लिए टमाटर के स्क्रब (Tomato Scrubs To Brighten Skin)
दही और टमाटर
इसके लिए आप 1 चम्मच टमाटर के गूदे में 2 चम्मच दही मिलाकर पेस्ट बना लें. फिर आप तैयार स्क्रब को चेहरे पर लगाकर करीब 2-3 मिनट तक हल्के हाथों की मसाज करें. इसके बाद आप इसको करीब 10 मिनट तक लगाकर छोड़ दें. इससे आपके चेहरे की झाइयां दूर होती हैं. इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार बनी रहती है.
चीनी और टमाटर
इसके लिए आप टमाटर को लेकर आधा काट लें. फिर आप इसके ऊपर चीनी को लेकर अच्छी तरह से लगा दें. इसके बाद आप इसको चेहरे पर इसको लेकर हल्के हाथों से अच्छी तरह से मल लें. इससे आपकी स्किन एक्सफोलिएट होती है वहीं इससे आपकी स्किन में दबे हुए ब्लैकहेड्स भी आसानी से रिमूव हो जाते हैं. इस स्क्रब को आप हफ्ते में 1 बार इस्तेमाल कर सकते हैं.
ग्रीन टी और टमाटर
इसके लिए आप 1 चम्मच ग्रीन टी में 1 चम्मच चीनी और 1 चम्मच टमाटर का गूदा डालकर मिलाएं. फिर आप इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से करीब डेढ़ मिनट तक मसाज करके धो लें. ग्रीन टी एंटी-ऑक्सीडेंट्स, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-माइक्रोबियल गुणों से भरपूर होती है जोकि आपके चेहरे को ताजगी से भर देती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|